चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 105 रन नॉटआउट बना डाले। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़े। रोहित शर्मा अपनी टीम मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला सके, लेकिन अब यह बल्लेबाज ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गया है। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रोहित शर्मा चौथे नंबर पहुंच गए हैं। विराट कोहली 6 मैचों में 319 रनों के साथ टॉप पर काबिज है, इसके बाद रियान पराग 6 मैचों में 284 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 6 मैचों में 264 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, रोहित शर्मा 6 मैचों में 261 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के नाम 6 मैचों में 255 रन दर्ज हैं। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेन्द्र चहल पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं। युजवेन्द्र चहल के नाम 6 मैचों में 11 विकेट दर्ज हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 6 मैचों में 10 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफिजुर रहमान 5 मैचों में 10 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर हैं। जबकि पंजाब किंग्स के कगीसो रबाडा ने 6 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। कगीसो रबाडा पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर हैं।
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद, पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह और मुंबई इंडियंस के गैराल्ड कोएट्जी के नाम बराबर 9-9 विकेट दर्ज हैं। बहरहाल, इस वक्त ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जबकि युजवेन्द्र चहल पर्पल कैप रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।