IPL 2024 : ऑरैंज और पर्पल कैप के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल हैं ये खिलाड़ी, किसके हाथ लगेगी बाजी

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। कुछ ही दिनों में प्लेऑफ का दौर शुरू हो जाएगा। अब तक खेले गए मैचों से ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विजेता का फैसला नहीं हो पा रहा है। आरसीबी के विराट कोहली के पास अभी ऑरेंज कैप है। वहीं पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह का कब्जा है। हालांकि, इन दोनों का ये कैप जीतना तय नहीं है, क्योंकि ऑरेंज और पर्पल कैप के विजेता का फैसला प्लेऑफ में होगा।

आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं करती है तो फिर विराट कोहली इस सीजन का आखिरी मैच 18 मई को खेलेंगे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेऑफ में कोहली से आगे निकलने का मौका मिल जाएगा। कोहली के जहां अभी 661 रन हैं, वहीं गायकवाड़ के 583 रन हैं। अगर चेन्नई आगे जाती है फिर फाइनल तक पहुंचती है तो फिर गायकवाड़ के पास कोहली को पछाड़ने का मौका होगा। वैसे गायकवाड़ अभी कोहली से रनों के मामले में 78 रन पीछे हैं। और अगर आरसीबी प्लेऑफ में जाती है तो फिर विराट कोहली का ऑरेंज कैप जीतना तय हो जाएगा।

वरुण चक्रवर्ती हैं पर्पल कैप के मजबूत दावेदार

आईपीएल 2024 में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 20-20 विकेट झटके हैं। अच्छी इकॉनमी से गेंदबाजी करने के कारण पर्पल कैप बुमराह के पास है। कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती 18 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। केकेआर की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि बुमराह की मुंबई और पटेल की पंजाब एलिमिनेट हो चुकी है। ऐसे में चक्रवर्ती को इनसे ज्यादा मैच खेलने को मिलेंगे। इसी कारण वरुण चक्रवर्ती को पर्पल कैप जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है।