प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन सकती है राजस्थान रॉयल्स, 16 अंक के साथ है दूसरे स्थान पर

IPL 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला अंक तालिका में 10 मैचों में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नम्बर पर चल रही राजस्थान रॉयल्स से होना है। इस मैच को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में जाएगा और इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पा आ जाएगा और वह प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन जाएगी। वर्तमान में अंक तालिका में KKR पहले पायदान पर है। उसने 11 मैचों 8 जीत के साथ 16 अंक प्राप्त कर लिए हैं।

आज के इस मुकाबले के बाद एक प्लेऑफ की टीम का नाम पक्का हो सकता है। वहीं ऐसा भी हो सकता है कि यह इंतजार कुछ दिन और बढ़ जाए।

राजस्थान और दिल्ली के बीच होने वाले मैच पर सबकी नजर है। इस मुकाबले में अगर संजू सैमसन की टीम ने जीत हासिल की तो वह कोलकाता को पीछे करते हुए फिर से टॉप पर पहुंच जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि 18 अंकों पर पहुंचते ही राजस्थान की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम भी बन जाएगी। अब तक इस सीजन में कोई भी टीम 18 अंकों तक नहीं पहुंच पाई है।

राजस्थान अगर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनती है तो इसके बाद सिर्फ 3 और टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करती नजर आएंगी। कोलकाता नाइटराइडर्स का प्लेऑफ में पहुंचना भी लगभग पक्का हो चुका है। वह दूसरी टीम होगी जो प्लेऑफ में पहुँचेगी। टकराव अब तीसरी और चौथी टीम को लेकर है, क्योंकि नंबर दो पर काबिज कोलकाता के 16 अंक हैं जबकि नीचे की तीन टीमों के 12-12 अंक ही हैं। चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ की टीमों के बीच आखिरी दो स्थान हासिल करने के लिए टक्कर देखने को मिलेगी। इन तीनों ही टीमों के बराबर मुकाबले हैं और अंक भी एक समान हैं।

इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका पर नजर डाले तो सबसे ऊपर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम नजर आएगी। 11 मैच खेलने के बाद 8 जीत दर्ज करते हुए टीम ने कुल 16 अंक हासिल किए हैं। दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है जिसके खाते में 10 मैच के बाद 8 जीत से 16 अंक हैं। तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है जो 12 अंकों पर है। चौथा नंबर इतने ही अंकों पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का है। पांचवें नंबर पर 11 मैच से 12 अंक हासिल करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है।