IPL 2024: अंकतालिका में पहली पायदान पर आई राजस्थान रॉयल्स, 10वें स्थान पर मुम्बई इंडियंस

आईपीएल 2024 का 19वां मैच शनिवार रात जयपुर के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। इस मैच में राजस्थान ने RCB को 6 विकेट से शिकस्त देते हुए जीत का चौका लगाया है। इसी शानदार जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। जबकि इस हार के साथ आरसीबी 8वें पायदान पर पहुंच गई है।

राजस्थान ने छीना केकेआर का ताज

राजस्थान रॉयल्स ने लगातार चार मुकाबले जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पछाड़ते हुए नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स और केकेआर ही इस सीजन में दो ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं। जबकि मुंबई इंडियंस ने अभी तक अपने सभी मुकाबले गंवाए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर है। अंक तालिका में 3 से लेकर 7 नम्बर तक सभी टीमों के 4-4 अंक हैं। आठवें और नौवें स्थान पर क्रमश: RCB और DC हैं जिनके 2-2 अंक हैं। इनमें RCB ने अपने 5 मैचों में से एक में जीत दर्ज की है, जबकि DC ने 4 मैच खेले हैं और 1 मैच में जीत दर्ज की है।

नंबर टीम मैच जीत हार टाई/नो रिजल्ट
अंक नेट रन रेट
1 राजस्थान रॉयल्स 4 4 0 0/0 8 +1.120
2 कोलकाता नाइट राइडर्स 3 3 0 0/0 6 +2.518
3 चेन्नई सुपर किंग्स4 2 2 0/0 4 +0.517
4 लखनऊ सुपर जायंट्स 3 2 1 0/0 4 +0.483
5 सनराइजर्स हैदराबाद 4 2 2 0/0 4 +0.409
6 पंजाब किंग्स 4 2 2 0/0 4 -0.220
7 गुजरात टाइटंस 4 2 2 0/0 4 -0.580
8 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 1 4 0/0 2 -0.843
9 दिल्ली कैपिटल्स 4 1 3 0/0 2 -1.347
10 मुंबई इंडियंस 3 0 3 0 0 0 3 0 3 0/0 0 -1.423