प्लेऑफ की रेस को दिल्ली कैपिटल्स ने दिया रोमांचक मोड़, बाहर हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

मंगलवार रात को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 21 रनों से मात दी। राजस्थान रॉयल्स को हराने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ की रेस को एक रोमांचक मोड़ पर ला दिया है। उसने न सिर्फ प्लेऑफ की रेस में दमदार वापसी कर ली है अपितु अपने प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर तलवार लटका दी है।

इस हार से संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स का पॉइंट टेबल पर एडवांटेज खत्म हो गया है। वैसे तो वह अब भी 16 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार है। लेकिन आरआर के लिए मुश्किल बात यह है कि वह लगातार दो मैच हार गई। जो टीम 27 अप्रैल को 16 अंक लेकर पॉइंट टेबल पर पहले नंबर पर थी, वह 10 दिन बाद भी 16 पॉइंट पर ही अटकी हुई है। कोलकाता नाइटराइडर्स इतने ही अंक के साथ पहले नंबर पर है।

दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत से पॉइंट टेबल में दो स्थान की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर कब्जा कर लिया है। उसने एक हफ्ते पहले तक प्लेऑफ की मजबूत दावेदार लखनऊ सुपरजायंट्स को छठे नंबर पर धकेल दिया है। इतना ही नहीं नए समीकरण में चेन्नई सुपरकिंग्स पर भी टॉप-4 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

राजस्थान रॉयल्स के अभी तीन मैच बाकी हैं और उसके प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर शंका ना के बराबर है। लेकिन दिल्ली ने लखनऊ सुपरजायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स को जरूर टेंशन दे दी है। इन तीनों टीमों के पहले से ही 12 अंक थे। अब दिल्ली ने भी अपने 12 अंक कर लिए हैं। इसमें सबसे मुश्किल में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम दिख रही है। वह दिल्ली से नीचे छठे नंबर पर है, चेन्नई तीसरे और हैदराबाद चौथे नंबर पर है।


आईपीएल में आज, 8 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स का मुकाबला है। इस मुकाबले से एक दिन पहले हैदराबाद में जोरदार बारिश हुई है। बुधवार को बारिश की संभावना जताई गई है। अगर बारिश की वजह से यह मुकाबला नहीं होता है तो दोनों टीमों में 1-1 बंट जाएंगे। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे और लखनऊ सुपरजायंट्स चौथे नंबर पर आ सकती है। अगर बारिश से मैच धुला तो इसका सीधा नुकसान चेन्नई और दिल्ली को होगा, जो पॉइंट टेबल में पांचवें और छठे नंबर पर खिसक जाएंगे।

4 टीमों के 8-8 अंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, मुंबइ इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के 8-8 अंक हैं। कागजी समीकरण में ये टीमें अब भी प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हैं। मुंबई इंडियंस के तो 12 मैच हो चुके हैं और वह अगर अपने आखिरी दोनों मैच जीत ले तो भी 12 अंक से आगे नहीं जा सकती, लेकिन बेंगलुरू, पंजाब और गुजरात अगर अपने बाकी तीनों मैच जीत लें तो 14 अंक तक जा सकती हैं।