DC vs RR IPL 2022: आखिरी ओवर का ड्रामा, ऋषभ पंत गुस्से में तमतमाए, तो चहल ने कुलदीप को जड़ दिया 'थप्पड़', VIDEO

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शुक्रवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला गया मैच रोमांच से भरपूर रहा। संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 15 रन से हरा दिया। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में दो विकेट खोकर 222 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन बना सकी। इस हाई स्‍कोरिंग मुकाबले में आकर्षण का केंद्र रहा आखिरी ओवर का ड्रामा। मैच के दौरान एक समय दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत को गुस्से में तमातमाते हुए भी देखा गया। इसी बीच युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, ये सब मजाकिया अंदाज में हुआ। कुछ देर के इस ड्रामे ने मैच का पूरा समीकरण बदल कर रख दिया।

दरअसल, मैच में राजस्थान टीम ने 223 रन का टारगेट सेट किया था। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी। स्‍ट्राइक पर रोवमैन पॉवेल थे और गेंदबाजी ओबेड मैकॉय कर रहे थे। मैकॉय की पहली गेंद पर पॉवेल ने लांग ऑफ की दिशा में 101 मीटर लंबी दूरी का छक्‍का जड़ा। मैकॉय ने अगली गेंद ऑफ स्‍टंप से दूर डाली, लेकिन पॉवेल तुरंत पोजीशन में आए और उसे कवर्स के ऊपर से छक्‍के के लिए भेज दिया। इसके बाद मैकॉय ने तीसरी गेंद फुलटॉस डाली, जिस पर पॉवेल ने मिडविकेट के दिशा में गेंद को स्‍टैंड्स में भेज दिया। फैंस बहुत खुश नजर आ रहे थे कि पॉवेल ने लगातार तीन गेंदों में तीन छक्‍के जड़ दिए। यहीं तीसरी बॉल पर डगआउट में बैठे ऋषभ पंत ने विरोध करते हुए इसे कमर से ऊपर वाली नोबॉल बताया, जबकि अंपायर ने ऐसा कोई फैसला नहीं दिया था। तभी अंपायर के फैसले से गुस्साए पंत ने दोनों बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा कर दिया। इसी बीच राजस्थान टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल थे कि बीच में खड़े हो गए और किसी को नहीं जाने दे रहे थे।

टीम पर भारी पड़ा पंत का फैसला

प्रवीण आमरे मैदान के अंदर गए और अंपायर नितिन मेनन से नो बॉल नहीं देने का कारण पूछा। अंपायर ने उन्‍हें कोई जवाब नहीं दिया और आमरे बाहर आ गए। इस बीच कैमरा दिल्‍ली कैपिटल्‍स के डगआउट की तरफ गया, जहां शेन वॉटसन कप्‍तान पंत को कुछ समझाते हुए नजर आए। काफी ड्रामा के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ। हालांकि, पंत का बल्‍लेबाजों को बाहर बुलाने का फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ गया। रोवमैन पॉवेल लय में थे और लगातार तीन छक्‍के जड़ चुके थे। मैच कुछ देर रुकने के कारण उनकी लय बिगड़ गई। ओबेड मैकॉय को भी अपनी लाइन व लेंथ सुधारने का मौका मिला। हुआ भी कुछ ऐसा ही। मैकॉय जो गेंद को टप्‍पा खिलाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, समय मिलने के बाद उन्‍होंने ओवर की चौथी गेंद अच्‍छी लेंथ पर डाली। पॉवेल इस पर शॉट लगाने से चूक गए। यही दिल्‍ली मैच हार गया।

...इसलिए चहल ने थप्पड़ जड़ा

कप्तान पंत के बुलाने पर कुलदीप यादव डगआउट की ओर जाने लगे तो चहल उन्हें रोकने के लिए अड़ गए। जब कुलदीप नहीं माने तो चहल ने मजाकिया अंदाज में कुलदीप को थप्पड़ भी जड़ दिया। यह सब मजाकिया अंदाज में ही हुआ। यह सब माजरा देख नोनस्ट्राइक पर खड़े रोममैन पावेल भी हंसने लगे।

मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 222 रन बनाए। ओपनर जोस बटलर ने 65 बॉल पर 116 रन जड़ दिए। जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 35 बॉल पर 54 और कप्तान संजू सैमसन ने 19 बॉल पर 46 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट पर 207 रन ही बना सकी और 15 रन से मैच गंवा दिया। कप्तान पंत ने 24 बॉल पर 44 रन बनाए। जबकि ललित यादव ने 24 बॉल पर 37 और रोवमैन ने 15 बॉल पर 36 रन जड़े।