IPL-15 का आयोजन 2 अप्रैल से! चोपड़ा ने बताया किसे रिटेन करे RCB, चेन्नई ने इस नाम पर लगाई मुहर

पिछले महीने यूएई में आईपीएल-14 के दूसरे चरण का आयोजन हुआ था। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 14 अक्टूबर को खेले गए फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हरा चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया। अब आईपीएल के अगले साल होने वाले एडिशन को लेकर भी चर्चे शुरू हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसे 2 अप्रैल से शुरू करने की योजना बना रहा है।

क्रिकबज की खबर के मुताबिक आयोजन स्थल (फिक्सचर) को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन बीसीसीआई ने आंतरिक रूप से प्रमुख हितधारकों को बता दिया है कि 2 अप्रैल को लीग शुरू हो सकती है। उद्घाटन मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होने की संभावना है। आईपीएल-15 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और इस बार 60 के बजाय 74 मैच खेले जाएंगे। सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। वे सात मैच घर में और सात बाहर खेलेंगी। फाइनल 4 या 5 जून को हो सकता है। यानी यह 65 दिनों तक चलेगी। उद्घाटन मैच में चेन्नई के सामने मुंबई इंडियंस या केकेआर हो सकती है।


आकाश चोपड़ा ने ग्लेन मैक्सवेल के बारे में कही यह बात

पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बारे में अपनी राय व्यक्त की है। आकाश को लगता है कि आरसीबी को विराट कोहली, युजवेंद्र चहल और देवदत्त पड्डीकल को रिटेन करना चाहिए। साथ ही मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल में से किसी एक खिलाड़ी को चुन लेना चाहिए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर टीम लंबे समय के लिए गेंदबाज ढूंढ रही है तो सिराज बेहतर विकल्प हो सकते हैं लेकिन हर्षल पिछले 12 महीनों से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

ग्लेन मैक्सवेल अच्छा कर रहे हैं लेकिन मुझे उन पर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं है कि वे लगातार अच्छा कर पाएंगे या नहीं। उल्लेखनीय है कि आईपीएल-15 में कोहली की कप्तानी में आरसीबी प्लेऑफ में स्थान बनाने में सफल रही थी। उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में मैक्सवेल की अहम भूमिका रही। उन्होंने कई ताबड़तोड़ पारियां खेलीं। कोहली कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। साथ ही एबी डिविलियर्स ने भी क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है।


सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने ब्रावो को किया रिटेन

आईपीएल के मेगा ऑक्शन की तैयारी शुरू गई गई है। इससे पहले सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम बताने हैं। इससे सभी फ्रेंचाइजी इन दिनों अपनी-अपनी टीम के बेस्ट खिलाड़ियों को सलेक्ट करने पर ध्यान दे रही है। कुछ फ्रेंचाइजी 3-4 खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं, जबकि कुछ ऐसी टीमें भी हैं जो इससे भी कम खिलाड़ियों को साथ रखना चाहेंगी। महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके कैरेबियाई हरफनमौला ड्वेन ब्रावो को रिटेन करने के मूड में दिख रही है। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एक इंटरव्यू में ब्रावो के खेलने पर मुहर लगा दी है।

ब्रावो टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं। साथ ही वे बल्ले से भी उपयोगी योगदान देते हैं। वे लंबे समय से सीएसके से जुड़े हुए हैं। उन्होंने हाल ही में टी20 विश्व कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। चेन्नई धोनी-ब्रावो के साथ फाफ डू प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा में से दो खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।