IPL-14 : RCB से जुड़े धवन ब्रिगेड को परेशान करने वाले हसारंगा, टीम में हुए ये बदलाव भी

फैंस पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फीवर चढ़ने लगा है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल-14 के दूसरे फेज को लेकर टीमों ने कमर कस ली है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही यूएई पहुंच चुकी हैं। इस बीच, विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम से जुड़ी खास खबर सामने आई है।

आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा के स्थान पर श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा को टीम में शामिल कर लिया। हसारंगा ने पिछले महीने शिखर धवन की अगुआई में श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया को टी20 सीरीज में काफी परेशान किया था। आरसीबी ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मांथा चामीरा को भी शामिल किया है, जो ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स की जगह लेंगे।


इन्हें मिला बिग बैश में प्रदर्शन का ईनाम

बिग बैश में शानदार प्रदर्शन करने वाले टिम डेविड को न्यूजीलैंड के फिन एलेन के स्थान पर टीम में लिया गया। आरसीबी की टीम 29 अगस्त को बेंगलुरु से यूएई के लिए रवाना होगी। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और टीम प्रबंधन 21 अगस्त को बेंगलुरु में जमा होंगे। आरसीबी के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से हटने का फैसला किया है। इसके बाद क्रिकेट निदेशक माइक हेसन टीम के मुख्य कोच की भी जिम्मेदारी निभाएंगे।


जम्पा ने भारत को बताया था सबसे असुरक्षित!

भारत में जारी आईपीएल-14 को कोरोना वायरस की वजह से बीच में रोक दिया गया था लेकिन उससे पहले ही जम्पा और तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते टूर्नामेंट बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए थे। जब जम्पा ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे तब उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि वे यूएई में कहीं अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे थे, जहां पिछले साल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। जम्पा ने कहा कि हम अब तक कुछ जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रह चुके हैं और मुझे लगता है कि यह संभवत: सबसे असुरक्षित है। मुझे लगता है कि ऐसा भारत में होने के कारण है। हमें यहां साफ-सफाई के बारे में हमेशा बताया जाता है और अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होती है।