रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली सोमवार को जैसे ही अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में आईपीएल-14 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेलने उतरे उनके खाते में एक विशेष उपलब्धि दर्ज हो गई। यह कोहली का आरसीबी की ओर से आईपीएल में 200वां मैच है। कोहली आईपीएल में एक टीम के लिए इस आंकड़े तक पहुंचने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
यूं तो कोहली से पहले भी चार और खिलाड़ी 200 मैच खेल चुके हैं, लेकिन वे एक से ज्यादा टीमों के सदस्य रहे। इन खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के नाम शुमार हैं। वैसे अब तक दुनिया में कोई भी क्रिकेटर किसी एक टीम के लिए 200 टी20 मैच नहीं खेला है। कोहली आईपीएल-1 से ही आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कोहली टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने से 71 रन ही दूर हैं। अगर वे इस आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे।
कोहली के कप्तानी छोड़ने पर ये है स्टेन की रिएक्शन
आरसीबी के
लिए खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन के मुताबिक
कोहली के फ्रेंचाइजी की कप्तानी छोड़ने के पीछे का कारण आईपीएल की टीम का
नेतृत्व करने का दबाव है। स्टेन ने ये भी कहा कि नए परिवार की
जिम्मेदारियां भी कोहली के कप्तानी से पीछे हटने का कारण हो सकती हैं।
स्टेन ने कहा कि कोहली आरसीबी के साथ शुरुआत से हैं। मुझे नहीं पता
जैसे-जैसे जिंदगी आगे बढ़ती है आप चीजों को प्राथमिकता देने लगते हैं।
कोहली
का परिवार अभी नया है और कप्तानी दिमाग पर बोझ डालती है और इससे आपके निजी
जीवन पर दबाव बढ़ता है। हो सकता है उस जिम्मेदारी (कप्तानी) को छोड़ सिर्फ
अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना उनके करियर के लिए इस समय एक अच्छा फैसला
हो। किसी को कोहली की कप्तानी पर शक नहीं है और वे एक शानदार खिलाड़ी हैं
और उनके फैसले का सम्मान होना चाहिए।
भारत के लिए विश्व कप खेलना ही मेरा सपना रहा है : सैमसन
आईपीएल-14
में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।
राजस्थान के कप्तान व विकेटकीप संजू सैमसन ने मैच से पहले बड़ा बयान देते
हुए कहा कि टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से मैं
बेहद निराश हूं। भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलना हमेशा से ही मेरा सपना रहा
है। भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलना हर खिलाड़ी का सबसे बड़ा सपना होता है और
मैं भी लंबे समय से इसके पूरा होने का इंतजार कर रहा हूं।
जैसा कि
हमेशा ही कहा जाता है चयन खिलाड़ी के हाथों में नहीं है, इसलिए इस समय जरूरी
है कि आप उस बात पर फोकस करें जो एक खिलाड़ी के तौर पर आपके कंट्रोल में
है। आपको अपनी सोच में ये मैच्योरिटी दिखाने की जरूरत है। फिलहाल ये समय
अफसोस करने का नहीं है, बल्कि इस समय मुझे अपने माइंड को फोकस में रखना है
और आईपीएल में अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना है। 26 साल के सैमसन ने
आईपीएल-14 के पहले फेज में अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन श्रीलंका दौरे पर
वे पूरी तरह फ्लॉप रहे। राजस्थान अभी पांचवें स्थान पर है।