विराट कोहली का बतौर कप्तान अंतिम IPL, बताए ये कारण, रोहित को चोट पर बोले कोच जर्यवधने

विराट कोहली ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की कि वे टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। अब रविवार को आईपीएल-14 के दूसरे फेज की शुरुआत के साथ ही कोहली ने ऐलान कर दिया कि वे इस सत्र में अंतिम बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम की कप्तानी करेंगे। आरसीबी ने रविवार (19 सितंबर) को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कोहली का वीडियो पोस्ट किया है।

कोहली ने कहा कि बेंगलोर के शानदार प्रशंसक और सालों के आरसीबी के समर्थकों के लिए मुझे एक घोषणा करनी थी। आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने से पहले मैं हर शख्स को यह बता दूं कि यह बतौर कप्तान मेरा आखिरी आईपीएल होने जा रहा है। मैंने आज मैनेजमेंट से बात की थी और यह बात पिछले काफी समय से मेरे जहन में चल रही थी। मैंने अपना वर्कलोड मैनेज करने के लिए हाल ही में भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने की भी घोषणा की थी। पिछले कई सालों से वर्कलोड बहुत ही ज्यादा रहा है।


आईपीएल में हमेशा आरसीबी के लिए ही खेलेंगे कोहली

मुझे जिम्मेदारी निभाने के लिए खुद को तरोताजा रखने की जरूरत है। मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हूं कि मुझे आगे कैसे बढ़ना है। मैं यह भी समझ रहा हूं कि आरसीबी बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रही है। अगले साल बड़ी नीलामी होने जा रही है। मैंने मैनेजमेंट को बताया है कि मैं आरसीबी के अलावा किसी और टीम में होने के बारे में सोच भी नहीं सकता। यह मेरी पहले दिन से प्रतिबद्धता रही है और अपना आखिरी मैच खेलने तक मैं आरसीबी से ही जुड़े रहना चाहता हूं। पिछले नौ साल के भीतर यह खुशी, हताशा, खुशी और दुख के पलों से भरी एक शानदार यात्रा रही है और मैं अपने समर्थन और मेरे भीतर दिखाए गए भरोसे के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।


रोहित ने चेन्नई के खिलाफ नहीं खेला मैच

मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा आइपीएल-14 के 30वें लीग मैच में चेन्नई के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे। रोहित चोटिल हैं और इस वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया। मुंबई के मुख्य कोच पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने बताया कि रोहित को इंग्लैंड में कुछ मामूली चोट लगी थी इसलिए हमने सोचा कि दो दिन और अतिरिक्त एहतियात बरतते हैं। रोहित मुंबई के अगले मुकाबले में फिर से खेलते हुए नजर आएंगे। मुंबई को अब 23 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है और तब तक रोहित फिट हो जाएंगे।

रोहित इस लीग के सबसे सफल कप्तान हैं और उन्होंने अपनी टीम को अब तक पांच बार खिताबी जीत दिलाई है। रोहित की कप्तानी में पिछले साल मुंबई ने यूएई में रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीता था। रोहित ने द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में दूसरी पारी में शतक जड़ा था लेकिन जब भारतीय टीम फील्डिंग करने आई तो वे मैदान पर नहीं उतरे थे। रोहित ने कहा था कि फिजियो का संदेश है कि प्रत्येक मिनट का आकलन करो, ज्यादा दूर मत देखो।