IPL-14 : सैमसन पर लगा जुर्माना, राहुल को हजम नहीं हो रही हार, कार्तिक त्यागी ने खोला राज!

आईपीएल-14 के दूसरे फेज के मुकाबले में मंगलवार रात राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। राजस्थान ने दो रन से मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में पूरे विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में पंजाब चार ही विकेट खोने के बावजूद 183 रन ही बना सकी। राजस्थान के अब 8 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं। वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। राजस्थान भले ही मैच जीत गई, लेकिन उसके कप्तान संजू सैमसन को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगा है। मैच अधिकारियों के अनुसार सैमसन को 12 लाख चुकाने होंगे। टूर्नामेंट के दौरान यह गलती दोहराने पर सैमसन पर एक मैच का बैन भी लग सकता है। आईपीएल की ओर से जारी बयान के अनुसार आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों के तहत टीम पहली बार तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई और इसलिए सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

हार के बाद ऐसा बोले पंजाब के कप्तान राहुल

पंजाब के कप्तान व सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल जीता जिताया मैच हारने से आहत हैं। राहुल ने कहा कि इस हार को पचा पाना मुश्किल है। हमें दबाव से बेहतर तरीके से निपटने की जरूरत है। हमने अपनी पिछली गलतियों से सबक नहीं सीखा। हमने पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन दुर्भाग्यशाली रहे कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर फील्डरों के हाथों में नहीं पहुंची, लेकिन हमने गेंद से अंतिम ओवरों में अच्छी वापसी की।

उल्लेखनीय है कि पंजाब ने इस मैच में क्रिस गेल के बजाय दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्कराम पर भरोसा जताया। मार्कराम 20 गेंदों पर सिर्फ 26 रन बनाकर नाबाद रहे। इस बीच, राहुल और दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन आईपीएल-14 में ओरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। वे संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। राहुल ने 49 रन की पारी खेली और उनके अब धवन के बराबर 380 रन हो गए हैं।


कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में पलटा पासा

आखिरी ओवर में पासा पलटने वाले राजस्थान के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अपनी कामयाबी का राज बताया। दरअसल पंजाब को आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन चाहिए थे और उसके 8 विकेट बाकी थे। कार्तिक ने सिर्फ 1 रन देकर 2 विकेट ले लिए और राजस्थान को 2 रन से जीत दिला दी। मैन ऑफ द मैच कार्तिक भारत में खेले गए आईपीएल-14 के पहले चरण के दौरान चोटिल हो गए थे। कार्तिक ने कहा कि मैंने पिछले कुछ सालों से सीनियर्स से बात की।

सभी का कहना है कि मैच कभी भी बदला जा सकता है। मुझे पता था कि मेरे पास डेथ ओवर्स स्किल है। ऑस्ट्रेंलिया दौरे पर कुछ सीनियर्स ने मुझे बताया कि मैं गेंद थोड़ा पीछे यानी शॉर्ट पिच डाल रहा हूं। इसके बाद मैंने गेंद को आगे यानी ओवर पिच डालना शुरू किया। इस बदलाव से मुझे विकेट मिलने शुरू हो गए। छोटी गेंद वाली गलती मैं घरेलू मैचों में भी दोहरा रहा था। कार्तिक पिछले साल बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे।