IPL-14 : RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया, बनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम

शारजाह में रविवार (3 अक्टूबर) को खेले गए आईपीएल-14 के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने जीत दर्ज की। बेंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बेंगलोर प्लेऑफ (अंतिम 4) में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है। उसके 12 मैच में 8 जीत के साथ 16 अंक हो गए हैं और 2 मैच बचे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर चुकी हैं। दोनों के 12-12 मैच में 18-18 अंक हैं। दूसरी ओर, पंजाब के 13 मैच में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं। फिलहाल वह पांचवें स्थान पर है, लेकिन उसका एक ही मैच बचा है। ऐसे में वह खिताबी दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स व मुंबई इंडियंस के 12-12 मैच में 10 अंक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फिसड्डी है और उसकी सभी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं।


चहल की फिरकी में फंसे पंजाब के बल्लेबाज

मैच की बात करें तो 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब छह विकेट पर 158 रन तक ही पहुंच पाई। उसे अंतिम ओवर में 19 रन चाहिए थे। पंजाब को कप्तान लोकेश राहुल (39) व मयंक अग्रवाल (57) ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 10.5 ओवर में 91 रन जोड़े। यह साझेदारी टूटते ही टीम की रनरेट धीमी होती गई। एडन मार्कराम ने 20, शाहरुख खान ने 16 व मोजेक हेनरिक्स ने नाबाद 12 रन जुटाए। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर सफलतम गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट चटकाए। चहल विश्व कप की टीम में नहीं हैं।


ग्लेन मेक्सवैल ने जमाया धुआंधार अर्धशतक

इससे पहले बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन बनाए। ग्लेन मेक्सवैल टॉप स्कोरर रहे। मेक्सवैल ने 33 गेंद पर तीन चौकों व चार छक्कों की मदद से 57 रन ठोके। बाएं हाथ के ओपनर देवदत्त पड्डीकल ने 40 और कोहली ने 25 रन का योगदान दिया। एबी डिविलियर्स ने 23 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर उतरे डेनियल क्रिस्टियन खाता भी नहीं खोल पाए। मोहम्मद शमी और मोजेक हेनरिक्स ने 3-3 विकेट चटकाए। पिछले कुछ मैच से बढ़िया गेंदबाजी कर रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को एक भी विकेट नहीं मिला।