IPL-14 : जानें-MI vs. RR मैच के बाद क्या बोले रोहित शर्मा, संजू सैमसन और नाथन कुल्टर नाइल

मुंबई इंडियंस ने शारजाह में मंगलवार को आईपीएल-14 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से रौंद दिया। राजस्थान 20 ओवर में 9 विकेट पर 90 रन का मामूली स्कोर ही बना पाई। एविन लुईस ने सर्वाधिक 24 और यशस्वी जायसवाल ने 12 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने चार, न्यूजीलैंड के जेम्स नीशम ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। जवाब में मुंबई ने 8.2 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ईशान किशन ने 25 गेंद पर पांच चौकों व तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 50 रन ठोके।

रोहित शर्मा ने 22 व सूर्यकुमार यादव ने 13 रन बनाए। इस बड़ी जीत के साथ मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स इस दौड़ से बाहर हो गई है। मुंबई की नेट रन रेट -0.048 हो गई है। मुंबई के 13 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है। राजस्थान के 13 मैच में 10 अंक है और वह सातवें स्थान पर खिसक गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के भी 13 मैच में 12 अंक हैं लेकिन वह बेहतर नेट रन रेट के कारण चौथे स्थान पर है। चेन्नई, दिल्ली व बेंगलोर प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। एक स्थान के लिए कोलकाता व मुंबई में होड़ है। हैदराबाद, पंजाब व राजस्थान दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम लोग बढ़िया कर रहे थे। अच्छी तैयारी भी रही है। बात सिर्फ इतनी है कि हम एक साथ क्लिक नहीं कर रहे थे। यह मुकाबला एक अच्छा उदाहरण था। सभी गेंदबाज एक साथ आए, परिस्थितियों का उन्होंने वास्तव में अच्छा इस्तेमाल किया और फिर बल्लेबाजों ने इसे खत्म किया। मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम किसी को भी हराने में सक्षम है। कोलकाता का मुकाबला हमारे से पहले है। हमें पता चल जाएगा कि क्या करना है। ईशान दो मुकाबलों के बाद मैदान में उतरे थे। मैं वहां जोखिम लेने के लिए मौजूद था। हम उनकी क्षमता को जानते हैं। हम चाहते थे कि वे कुछ समय बिताएं और उन्होंने ठीक ऐसा ही किया। हमारे फील्डिंग कोच जेम्स पेमेंट एक महान चरित्र हैं, जिन्हें टीम में होना ही चाहिए। हर समय माहौल को खुशनुमा बनाए रखते हैं।


बल्लेबाजी के लिए था चुनौतीपूर्ण विकेट : सैमसन

मैच के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि यह बल्लेबाजी करने के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण विकेट था, पहली पारी में यह कठिन था। अबू धाबी से आकर शारजाह में खेलना एक बड़ा अंतर था। बल्लेबाजों को ज्यादा दोष नहीं दे सकते, लेकिन पहली पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल था। अबू धाबी में बल्लेबाजों के अनुकूल विकेटों में से एक था, शारजाह में स्विच करना कठिन था। मानसिकता के बारे में कहूं तो अभी थोड़ा बादल छाए हुए हैं, हमें कुछ समय निकालने की जरूरत है और फिर अगले गेम के बारे में सोचना चाहिए। हम निश्चित तौर पर अगले मैच में बेहतर क्रिकेट खेलना चाहेंगे। हम जानते थे कि वे मजबूत होकर आएंगे, पावरप्ले में वे रन रेट बढ़ाना चाहते थे। पहली पारी की तुलना में विकेट थोड़ा बेहतर था, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।


मैन ऑफ द मैच नाइल ने की ईशान की तारीफ

चार विकेट लेकर राजस्थान की कमर तोड़ने वाले मैन ऑफ द मैच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी और के सफल होने के लिए हम सभी को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। हमारे लिए ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। जेम्स नीशम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की, जो भी आता है वह दबाव बनाए रखना चाहता है।

इसलिए मैं भाग्यशाली था कि जब मैं आया तो दबाव डाला गया और मुझे विकेट मिले, यह अगले मैच में कोई और हो सकता है। ईशान के लिए ये पारी वास्तव में अच्छी थी, विशेष रूप से इस तरह एक विकेट पर कुछ खराब मैचों के बाद ऐसा प्रदर्शन वास्तव में हमारी बेंच की मौजूदा क्वालिटी को दर्शाता है। उन्हें रन बनाते हुए देखकर वास्तव में खुशी हुई। क्विंटन डी कॉक के आउट होने के बाद ईशान के शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने की उम्मीद थी।