IPL-14 : पंत ने इन्हें दिया श्रेय, विलियमसन ने बताया कहां हुई चूक, सनी ने संजू को दी सलाह

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आईपीएल-14 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से करारी मात दी। इसके साथ ही दिल्ली अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है। उसकी यह 9वें मैच में सातवीं जीत है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। पंत ने कहा कि हमने मैच से पहले यह चर्चा की थी हमारा आईपीएल का पहला चरण अच्छा था और खुश हूं कि दूसरे चरण की इस तरह से शुरुआत हुई है।

हमने कहा था हमारा पूरा ध्यान सिर्फ शत प्रतिशत देने पर होगा। आज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हमें लगा इस पिच पर 150-160 अच्छा स्कोर होगा। पर गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और हैदराबाद को 134 पर ही रोक दिया। हमारे पास दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज है जो कि हमारे लिए बहुत बड़ा एसेट है।

42 रन की पारी खेलने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लोकेश राहुल को पछाड़ एक बार फिर ओरेंज कैप हासिल कर ली। धवन ने कहा कि मुझे बल्लेबाजी करने और यह कैप पहनने में मजा आता है। पिच के हिसाब से बल्लेबाजी की और पावरप्ले में तेजी से खेलने की कोशिश की। मुझे टीम के लिए योगदान देना अच्छा लगता है। कागिसो रबाडा एनरिक नोर्त्जे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।


हार से निराश हुए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन

दिल्ली से हार के बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन काफी निराश नजर आए। विलियमसन ने कहा कि हमें वैसी शुरुआत नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी। आखिर में कुछ अच्छी बल्लेबाजी हुई लेकिन हम 25-30 रन पीछे रह गए। यह शर्मनाक है लेकिन हमें आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। दिल्ली के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और हमें दबाव में रखा। आज का दिन हमारा नहीं था। हमें क्रिकेट पर फोकस करते हुए आगे अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हैदराबाद को 8 मैच में 7वीं हार झेलनी पड़ी और वह 8 टीमों की तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। उसका सफर लगभग खत्म हो गया है। पूर्व चैंपियन हैदराबाद अब अगर अपने सभी 6 मैच भी जीते तो भी उसके 14 अंक ही होंगे और ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल है।


शॉट चयन है संजू सैमसन की सबसे बड़ी समस्या : गावस्कर

पूर्व कप्तान व कमेंटेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पारी की शुरुआत से ही आक्रामक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने की जरूरत है। उनका कहना है कि शॉट चयन सैमसन की सबसे बड़ी दिक्कत है। 26 वर्षीय प्रतिभावान दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने अब तक केवल एक वनडे और 10 टी20 मैच ही खेले हैं।

गावस्कर ने एक चैट में कहा कि जिस चीज ने सैमसन को गिराया है वो है शॉट चयन। सैमसन दूसरे या तीसरे नंबर पर उतरते हैं और वे पहली ही गेंद को मैदान से बाहर हिट करना चाहते हैं। यह बिल्कुल असंभव है, भले ही आप फॉर्म में हों। सैमसन को खुद को और समय देने की जरूरत है और वे शॉट्स के चयन पर काम करके स्वभाव में सुधार कर सकते हैं। सैमसन मंगलवार को पंजाब के खिलाफ 4 रन ही बना पाए थे। सैमसन ने आईपीएल-14 के पहले चरण में शतक लगाया था।