IPL-14 : हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर, पढ़ें-विलियमसन और पंजाब के कप्तान राहुल की रिएक्शन

आईपीएल-14 में शनिवार रात शारजाह में खेले गए 37वें मुकाबले में किंग्स पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, जबकि पंजाब की उम्मीदें जिंदा हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन का मामूली स्कोर बनाया। एडेन मार्कराम ने 27, कप्तान लोकेश राहुल ने 21, हरप्रीत बरार ने 18, क्रिस ने गेल ने 14, दीपक हूडा ने 13, और नाथन एलिस ने 12 रन बनाए।

मैन ऑफ द मैच जेसन होल्डर ने 3 विकेट लिए। जवाब में हैदराबाद 7 विकेट खोकर 120 रन तक ही पहुंच पाई। होल्डर ने 47 रन ठोके। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 31, मनीष पांडे ने 13 और केदार जाधव ने 12 रन का योगदान दिया। रवि बिश्नोई ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट झटके। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन हार से बेहद निराश नजर आए।


हैदराबाद के कप्तान विलियमसन ने की इस खिलाड़ी की तारीफ

विलियमसन ने हालांकि बॉलिंग और फील्डिंग यूनिट की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि गेंदबाजों और फील्डर्स ने शानदार काम किया। पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी। हम मैच जीतने के करीब पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। जेसन होल्डर ने शानदार प्रयास किया। यह सत्र काफी निराशाजनक रहा। हमें पहले हाफ से कुछ सबक लेना चाहिए था। यह सेशन हमारे लिए बेहद बुरा साबित हुआ। हमें कई चीजों पर काम करने की जरूरत है। बाकी बचे हुए मैचों में हम अपनी हार से सबक लेने की कोशिश करेंगे। पंजाब ने जोरदार अटैक किया। हमें स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत थी। हैदराबाद की यह 9 मैच में 8वीं हार थी। शेष पांच मैच जीतने पर भी उसके 12 ही अंक होंगे। टीम ने आईपीएल-14 के पहले फेज में डेविड वार्नर को कप्तानी से हटा दिया था।


राहुल ने कहा, इनके विकेट मिलने से हुआ रास्ता साफ

दूसरी ओर, पंजाब के अब 10 मैच में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं। वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। मैच जीतने के बाद पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम कुछ मनोरंजक क्रिकेट खेल रहे हैं। पिछले दो या तीन साल से हमारे साथ ऐसा हो रहा था लेकिन इस बार हमें उम्मीद थी कि हम जीत जाएंगे। हम 20-30 रन और बनाना चाहते थे लेकिन इतने कम स्कोर के बाद भी हमें यकीन था कि हम मैच जीत सकते हैं। हमें विश्वास था कि स्थिति चाहे कैसी भी हो हमारे गेंदबाज विपक्षी टीम को आउट कर सकते हैं। हमारे लिए शमी ने अच्छी शुरुआत की।

उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। वार्नर और विलियमसन के रूप में बड़े विकेट मिलने से मैच का रास्ता साफ हो गया। हमारे स्पिनरों ने अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर जीत की राह बना दी। अगर आप यहां बल्लेबाजी करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि यह ऐसी सतह नहीं है जिस पर 160-170 रन बन जाएं। हरप्रीत हमारे लिए बढ़िया रहे। उन्होंने हमारे लिए कुछ गेम खत्म किए हैं। हैदराबाद के लिए होल्डर का प्रयास सराहनीय रहा।