IPL-14 : कोहली ने की वरुण की तारीफ, बताए हार के कारण, शुभमन ने अपनी पारी के लिए कहा...

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सोमवार को आईपीएल-14 के दूसरे फेज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता के सामने मात्र 92 रन का लक्ष्य था। कोलकाता अब सातवें से पांचवें स्थान पर आ गई है। बेंगलुरु तीसरे स्थान पर कायम है। कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने भी वरुण की तारीफ की। कोहली ने कहा कि वरुण ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, जब वे विश्व कप में भारत के लिए खेलेंगे तो हमारे लिए अहम खिलाड़ी होंगे। वे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें निकट भविष्य में भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा। यह काफी अच्छे संकेत हैं।


आरसीबी के लिए वेक अप कॉल : कोहली

कोहली ने हार के बारे में कहा कि मैच में अच्छी साझेदारी होनी चाहिए थी। हमें ज्यादा ओस की आस नहीं थी तो इसके लिए हम पहले से तैयार थे। हमने 42 रन पर एक थे और उसके बाद हमने 20 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। वहां से वापसी करना काफी मुश्किल था। यह हमारे लिए एक वेक अप कॉल है। आपको इस फॉर्मेट में कम से कम 8 गेंदों तक रुकना है। अगर आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाते तो विपक्षी टीम आप पर हावी हो जाएगी। आप हर बार 20 रन के अंदर चार से पांच विकेट्स नहीं गंवा सकते। हमारी टीम जल्द वापसी करेगी।


शुभमन गिल को जल्द ही अर्धशतक की उम्मीद

आरसीबी के खिलाफ कोलकाता के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रंग में दिखे। शुभमन ने 34 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए। शुभमन ने कहा कि हम वापसी करने के लिए दृढ़ थे और हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि हम आगे बढ़ेंगे और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगे। मैं बोल सकता हूं कि हम नेट रन रेट को आगे बढ़ाने की योजना लेकर आए थे। जिस तरह से मैं आउट हुआ, उसे छोड़कर अच्छा लगा। मैं जल्द ही अपने अगले अर्धशतक तक पहुंचूंगा। पावरप्ले के बाद वरुण और सनी को गेंद के साथ मिक्स करते हुए देखकर अच्छा लगा। जब हमने बल्लेबाजी की तो विकेट थोड़ा धीमा था और गेंद काफी अच्छी तरह से आ रही थी। उल्लेखनीय है कि गिल इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने से टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे।