आईपीएल-14 में गुरुवार रात अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कमाल का खेल दिखाते हुए गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) को सात विकेट से करारी मात दी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने छह विकेट पर 155 रन बनाए। ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 55 और कप्तान रोहित शर्मा ने 33 रन बनाए। लोकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में कोलकाता ने 15.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर वेंकटेश अय्यर ने 53 और राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 74 रन की पारी खेली।
मुंबई की ओर से तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटके। हालांकि जीत के बावजूद कोलकाता के जश्न में रंग में भंग पड़ गया। कप्तान इयोन मोर्गन पर स्लो ओवर रेट के चलते 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल-14 में मोर्गन ने दूसरी बार यह गलती की है। इसीलिए उन पर डबल जुर्माना लगा। साथ ही अंतिम एकादश में शामिल रहे खिलाड़ियों पर छह लाख रुपए या उनकी मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
मोर्गन ने इसलिए लिया मैकुलम का नाम, नरेन ने कहा...
बहरहाल
जीत के बाद मोर्गन ने कहा कि जबसे ब्रेंडन मैकुलम ने हमारी कमान संभाली है,
हमने रोमांचक क्रिकेट खेलना शुरू किया है। हमारे कोच हमसे ऐसे ही अंदाज की
उम्मीद करते हैं। हम वेंकटेश को छुपा नहीं रहे थे बस उन्हें अंतिम एकादश
में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे। हमने उन्हें अभ्यास मैच में खेलते हुए
देखा और मैकुलम उन्हें बहुत आत्मविश्वास देते हैं। सुनील नरेन लंबे समय से
इस टीम का हिस्सा हैं और वरुण चक्रवर्ती नए-नए आए हैं। वे दोनों एक-दूसरे
से सीख रहे हैं। पिछले दोनों मैच की तरह हम आगे भी अच्छा खेल खेलते रहेंगे।
चार
ओवर 20 रन देकर एक विकेट लेने वाले सुनील नरेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
नरेन ने कहा कि सीपीएल में मैंने अच्छा क्रिकेट खेला था, साथ ही द हंड्रेड
में। मुझे इस नए एक्शन के साथ गेंदबाज़ी करने में थोड़ा समय लगा पर मैं
धीरे-धीरे बेहतर होता जा रहा हूं। रोहित को किसी भी फॉर्मेट में आउट करना
बड़ी बात है और मुंबई के खिलाफ उन्हें आउट करना मुझे पसंद है। वरुण सवाल
पूछते रहते हैं और सीखने का प्रयास करते हैं। आज विकेट पहले मैच से थोड़ी
फ्लैट थी और स्पिनरों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी। जो टीम चाहेगी, मैं वह
करूंगा। फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी।
रोहित शर्मा ने बताया किस पर करना होगा काम
मुंबई
इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी सुखद नहीं रही। वे चोट के कारण
पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। रोहित ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन
दूसरे भाग में हम अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। वह
बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी पिच थी। हमने गेंद से अच्छा काम नहीं किया। ऐसी
चीजें होती रहती हैं पर हमें अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
क्रिकेट
का मूल नियम है कि आप अपनी शुरुआत को एक बड़े स्कोर में ले जाए। हमने
लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और साझेदारियां नहीं निभाई। यह दो मैच से
होता आया है और हमें इस पर काम करना होगा। हां, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं
की, अच्छी गेंदबाजी नहीं की पर हम अगले मैच में बेहतर होते जाएंगे। अंक
तालिका हमेशा आपके दिमाग में घूमती रहती है। हमने पहले भी इस लीग में वापसी
की है और आगे भी करेंगे।