IPL-14 : पंजाब-मुंबई मैच के बाद ये हैं कप्तान राहुल व रोहित की रिएक्शंस, कार्तिक ने किया खुलासा

आईपीएल-14 के 42वें मैच में मंगलवार को अबु धाबी में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने हार की हैट्रिक के बाद जीत का स्वाद चखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 135 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने सौरभ तिवारी (45) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 40) की पारियों की बदौलत एक ओवर पहले जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ मुंबई के 11 मैच में 5 जीत से 10 अंक हो गए हैं। वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई। दूसरी ओर, पंजाब 11 मैच में 7 हार के साथ छठे नंबर पर है।

मैच के बाद पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि यह एक बेहतरीन फाइट थी, लेकिन इस पिच पर 135 रन काफी नहीं थे। हमें लगभग 170 रन बनाने चाहिए थे। हमारे खिलाड़ियों ने गेंद से काफी संघर्ष दिखाया। अगले तीन मैच हमारे लिए दिलचस्प होंगे, क्योंकि प्लेऑफ के लिए सभी टीमें जोर लगा रही हैं। यह वही है, हम दबाव को संभालने में सक्षम नहीं हैं। यदि हम एक टीम के रूप में एक साथ और अधिक खेलते हैं तो हम और सीखेंगे। हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है।


रोहित ने की अपने इन तीन खिलाड़ियों की तारीफ

पंजाब के खिलाफ जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि इस आईपीएल में उनकी टीम पूरी क्षमता के साथ नहीं खेल पाई। उन्होंने कहा कि यह काफी लंबा टूर्नामेंट है और हमें अपने प्लान और स्थिति को पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है। इस जीत के साथ हमें बहुत आत्मविश्वास मिलेगा। हार्दिक के लिए क्रीज पर समय बिताना काफी जरूरी है। क्योंकि वे चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और उन्होंने मैच के दौरान जो जवाब दिया है उससे काफी प्रोत्साहन मिलता है। सौरभ तिवारी ने भी आज अच्छा योगदान दिया। बीच के ओवरों में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। वे हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम उनको समर्थन भी देते हैं। किरोन पोलार्ड हमारे सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं और कई सालों से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं।


केकेआर-दिल्ली मैच में भिड़ गए थे मोर्गन-अश्विन, कार्तिक ने कराई सुलह

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन और केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन के बीच तीखी तकरार के बाद मामले को शांत करने में अहम भूमिका निभाई। यह मैच कोलकाता ने जीता था। कार्तिक ने खुलासा किया कि बात इतनी क्यों बढ़ी। दरअसल समस्या तब शुरू हुई जब कोलकाता के क्षेत्ररक्षक राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंका और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई। अश्विन ने इसके बाद अतिरिक्त रन चुराने की कोशिश की। कार्तिक ने बताया कि मोर्गन को लगा कि यह ‘खेल भावना' के अंतर्गत नहीं था और टिम साउदी की गेंद पर जब अश्विन आउट हुए तो उन्होंने उनसे यह बात कही।

मैदान से बाहर जा रहे नाराज अश्विन इसके बाद रुक गए और उन्हें मोर्गन की ओर आते देखा गया। इसके बाद कार्तिक दोनों के बीच आ गए और उन्होंने अश्विन से आग्रह किया कि वे मैदान से चले जाएं। उल्लेखनीय है कि कार्तिक और अश्विन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु से खेलते हैं। कार्तिक ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मुझे खुशी है कि मैंने मामला शांत करने में भूमिका निभाई और अब चीजें ठीक हो गई हैं।