IPL-14 : कोलकाता ने दिल्ली को हरा मजबूत किया प्लेऑफ का दावा, पंत ऐसे बने नं.1 बल्लेबाज

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार (28 सितंबर) को आईपीएल-14 के 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने जीत दर्ज की। कोलकाता ने पिछली बार की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स को 10 गेंद पहले 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता का प्लेऑफ (अंतिम 4) के लिए दावा मजबूत हो गया। दो बार की चैंपियन कोलकाता के अब 11 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं। वह चौथे स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर, दिल्ली की 11 मैच में यह तीसरी ही हार है और वह अब भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

आज कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। गेंदबाजों ने उनके फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए दिल्ली जैसी मजबूत टीम को 127/9 रन के साधारण स्कोर पर ही रोक दिया। लोकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन व पार्ट टाइम बॉलर वेंकटेश अय्यर ने 2-2 और टिम साउदी ने एक विकेट लिया। संदीप वारियर व वरुण चक्रवर्ती को एक भी सफलता नहीं मिली। दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत व ओपनर स्टीवन स्मिथ ने 39-39 रन की पारी खेली। शिखर धवन ने 24 रन बनाए। श्रेयस अय्यर (1) व शिमरोन हेतमायेर (4) फ्लॉप रहे।

कोलकाता के लिए नितिश राणा व सुनील नरेन की रही अहम पारियां

जवाब में कोलकाता को भी रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। हालांकि टीम 18.2 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही। नितिश राणा ने 27 गेंद पर दो चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बना जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। ओपनर शुभमन गिल ने 30 और बेहतरीन फॉर्म में खेल रहे वेंकटेश ने 14 रन बनाए। मोर्गन खाता भी नहीं खोल सके।

विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के बल्ले से 12 रन निकले। अंतिम ओवरों में नरेन ने 10 गेंद पर एक चौके व दो छक्कों की मदद से 21 रन जुटा कोलकाता को जीत की ओर ले गए। दिल्ली की ओर से आवेश खान तीन विकेट लेकर सफलतम गेंदबाज रहे। चार अन्य गेंदबाजों एनरिक नॉर्त्जे, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव व कागिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया। अक्षर को कोई विकेट नहीं मिला।


ऋषभ पंत ने इस मामले में वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ा

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। पंत ने 39 रन बनाए। इसके साथ ही वे दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा। पंत ने 79 मैच में 36 की औसत से 2390 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और 14 अर्धशतक शुमार हैं। उनका स्ट्राइक रेट 148 का है। वे 214 चौके और 109 छक्के लगा चुके हैं। सहवाग ने 2382 रन बनाए थे। इसमें आईपीएल के साथ चैंपियंस लीग टी20 के रन भी शामिल हैं।

सहवाग ने आईपीएल के 79 मैच में 29 की औसत से 2174 रन जुटाए। इनमें एक शतक और 15 अर्धशतक भी शामिल हैं। स्ट्राइक रेट 160 का रहा। इसके अलावा उन्होंने चैंपियंस लीग के 7 मैच में 35 की औसत से 208 रन बनाए। आईपीएल में दिल्ली के लिए एक और बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर ने 82 मैच में 32 की औसत से 2291 रन बटोर लिए हैं। उनके खाते में 16 अर्धशतक हैं। स्ट्राइक रेट 126 की है।