IPL-14 : रॉयल्स को इसलिए नहीं मिलेंगी बटलर की सेवाएं, बेन स्टोक्स के खेलने पर भी संदेह

आईपीएल-14 का दूसरा दौर 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होगा। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर आई है। इंग्लैंड के विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। दरअसल बटलर दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, ऐसे में वे इस समय परिवार के साथ रहना चाहते हैं। इस कारण उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। रॉयल्स ने न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को बटलर के रिप्लेसमेंट के रूप में ले लिया है। फिलिप्स भी एक विकेटकीपर हैं और तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल फिलिप्स इंग्लैंड में हैं और टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड टूर्नामेंट में धमाल मचा चुके हैं। फिलिप्स ने टी20 करियर में 4 शतक लगाए हैं।


स्टोक्स ने जुलाई में लिया था अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक

रॉयल्स को बटलर के साथ एक और झटका लग सकता है। उसके लिए खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के खेलने पर संदेह है। स्टोक्स ने पिछले महीने क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। ऐसे में भारत के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भी अंग्रेज टीम का हिस्सा नहीं हैं। स्टोक्स ने टीम के साथ बायो बबल में परिवार से दूर काफी समय बिताया था। स्टोक्स आईपीएल-14 के पहले हाफ में रॉयल्स का हिस्सा रहे लेकिन इसी दौरान वे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फील्डिंग करते हुए उंगली में चोट लगा बैठे।


पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर है रॉयल्स

रॉयल्स इस समय 8 टीमों के बीच अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। रॉयल्स ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 3 में जीत मिली जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल के दूसरे दौर में रॉयल्स की टीम को अपने बचे बाकी मैचों में जीतने की हरसंभव कोशिश करनी होगी तभी जाकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बन पाएगी। रॉयल्स टीम की कप्तानी विकेटकीपर संजू सैमसन संभाल रहे हैं। इस बार रॉयल्स ने स्टीवन स्मिथ को रिलीज कर दिया था। रॉयल्स वर्ष 2008 में आईपीएल-1 का विजेता रहा था। तब कप्तानी की बागडोर करिश्माई लेग स्पिनर शेन वार्न के हाथों में थी। उसके बाद से रॉयल्स कभी फाइनल तक नहीं पहुंचा।