IPL-14 : KKR से अंतिम गेंद पर जीत टॉप पोजिशन पर आई CSK, जडेजा के हिसाब से ये बनेगी चैंपियन

अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडिटम में रविवार (26 सितंबर) को खेले गए आईपीएल-14 के 38वें मैच में तीन बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दो बार के विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को अंतिम गेंद पर दो विकेट से हरा दिया। मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दोनों टीमों के फैंस की सांसें ऊपर-नीचे होती रही और अंत में चेन्नई ने बाजी मारी। चेन्नई के सामने 172 रन का लक्ष्य था। उसे पारी के आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन चाहिए थे और 4 विकेट बाकी थे। इसके बावजूद सुनील नरेन ने चेन्नई के बल्लेबाजों को उलझाकर रख दिया। अंतिम गेंद पर दीपक चाहर ने एक रन काटकर चेन्नई को जीत दिला दी।

चेन्नई की ओर से ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर 40 रन की उपयोगी पारी खेली। रुतुराज ने 28 गेंदों पर दो चौके व तीन छक्के लगाए। दूसरे ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 43, मोईन अली ने 32, रवींद्र जडेजा ने 22, सुरेश रैना ने 11, अंबाति रायुडू ने 10, सैम कुरन ने 4 और कप्तान एमएस धोनी ने 1 रन बनाया। नरेन ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा, लोकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती व आंद्रे रसैल ने 1-1 विकेट लिया।


कोलकाता के लिए राहुल त्रिपाठी रहे टॉप स्कोरर

इससे पहले कोलकाता के कप्तान इंग्लैंड के इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने छह विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 45 रन की पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों पर चार चौके व एक छक्का जमाया। नितीश राणा 37 रन पर नाबाद लौटे। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ 26 रन ठोके। आंद्रे रसैल ने 20, वेंकटेश अय्यर ने 15, शुभमन गिल ने 9 और मोर्गन ने 8 रन बनाए।

चेन्नई की ओर से जोश हैजलवुड व शार्दुल ठाकुर ने 2-2 सफलताएं अर्जित कीं, जबकि जडेजा ने भी एक विकेट झटका। कुरन के 4 ओवर में 56 रन ठुके। इस जीत के साथ चेन्नई टॉप पोजिशन पर आ गई है। उसके 10 मैच में 8 जीत के साथ 18 अंक हैं। दिल्ली का भी यही हाल है लेकिन चेन्नई उससे नेट रनरेट में आगे है। दूसरी ओर, कोलकाता की 10 मैच में यह छठी हार है। इसके बावजूद वह चौथे स्थान पर है।


अजय जडेजा ने इस आधार पर चेन्नई को माना खिताब का विजेता

आईपीएल-14 का दूसरा फेज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है। पिछले सीजन में फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स व चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है। आईपीएल का फाइनल 15 अक्टूबर को दुबई में होगा। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजय जडेजा ने अपनी पसंदीदा टीम चुनी है जो खिताब जीत सकती है। जडेजा ने कहा कि मुझे लगता है कि चेन्नई अभी भी बेहतर टीम है, हालांकि दिल्ली भी अच्छा कर रही है। दिल्ली कभी-कभी बड़े खेल में भाग लेती है जैसा कि हमने रविवार को उनकी बल्लेबाजी से देखा।

सेमीफाइनल, फाइनल वन गेम शूटआउट हैं और चेन्नई के पास क्रंच गेम्स का अपार अनुभव है। दिल्ली 2012 से 2018 के बीच एक बार भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। आईपीएल 2019 सीजन में उसने प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन क्वालीफायर 2 में चेन्नई से हार गई। पिछली बार फाइनल में उसे मुंबई इंडियंस ने पटखनी दे दी। दूसरी ओर, चेन्नई के पास 2010, 2011 और 2018 में तीन बार आईपीएल जीतने का अनुभव है। उसने सबसे ज्यादा दफा प्लेऑफ में एंट्री की है।