IPL : MI के रिटेन नहीं करने पर ऐसा बोले हार्दिक पांड्या, इन्होंने KKR को बताया अपना दूसरा घर

हरफनमौला हार्दिक पांड्या आईपीएल-14 और टी20 विश्व कप में फॉर्म और फिटनेस के साथ संघर्ष करते नजर आए थे। इसी कारण से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हाल ही सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। खास बात ये है कि मुंबई इंडियंस ने अपने दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक को रिटेन करने के बजाय रिलीज कर दिया। हार्दिक ने 2015 में मुंबई में शामिल होने के बाद पहली बार अपना अनुबंध खो दिया। हार्दिक ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। हार्दिक ने इनस्टाग्राम पर लिखा कि मैं इन यादों को जीवनभर अपने साथ रखूंगा, मैं इन पलों को जीवनभर अपने साथ रखूंगा।

मैंने जो दोस्ती की है और जो बंधन बने हैं, लोग, प्रशंसक, मैं हमेशा आभारी रहूंगा। मैं सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि एक व्यक्ति के रूप में विकसित हुआ हूं। मैं बड़े सपनों के साथ आया था। हम एक साथ जीते और हारे तथा एक साथ लड़े। इस टीम के लिए हर पल मेरे दिल में एक खास जगह है। कहते हैं कि सभी अच्छी चीजें समाप्त होनी चाहिए लेकिन मुंबई इंडियंस मेरे दिल में है। उल्लेखनीय है कि मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव व किरोन पोलार्ड को रिटेन किया। अब हार्दिक का नाम मेगा ऑक्शन में शामिल होगा।


सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बोला थैंक्स

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन को रिटेन करने का फैसला किया। नरेन ने केकेआर फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करते हुए उसे अपना दूसरा घर बताया है। नरेन ने गुरुवार को रिलीज लघु फिल्म 'द कमबैक किंग' में कहा, 'केकेआर के अलावा और कोई जगह नहीं है जो मुझे पसंद है क्योंकि मैंने अपना सारा क्रिकेट यहीं खेला है। मैं फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करना जारी रखना पसंद करूंगा। यह अपने घर से दूर मेरा दूसरा घर है इसलिए, मुझे उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रह सकता है। 33 वर्षीय नरेन ने अपने एक्शन को लेकर हुए विवाद पर भी खुलकर बात की। नरेन ने कहा कि साल 2020 में अवैध एक्शन के लिए बुलाया जाना काफी कठिन था! लेकिन दिन के अंत में क्रिकेट मेरे लिए कभी आसान नहीं रहा। मेरे पास अभी जो कुछ भी है उसके लिए मुझे परिश्रम करना पड़ा।


केकेआर के सफलतम गेंदबाज हैं नरेन

नरेन 134 मैच में 143 विकेट लेकर केकेआर के सबसे सफलतम गेंदबाज हैं। नरेन ने गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में केकेआर को चैंपियन बनाने में खास भूमिका निभाई थी। आईपीएल-14 में रनरअप केकेआर के लिए नरेन ने 16 विकेट चटकाए। वे कई विस्फोटक पारियां भी खेल चुके हैं। केकेआर ने नरेन (6 करोड़) के साथ वेस्टइंडीज के ही आंद्रे रसैल (12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़) और वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़) को भी बरकरार रखा है।