आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद के खिलाफ बुरी तरह हारने के बाद जहां एलएसजी के कप्तान केएल राहुल बेहद निराश नजर आए। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल पर भड़कते नजर आए। उन्होंने एलएसजी के कप्तान को बुरी तरह से डांट लगाई। केएल राहुल के साथ बहसबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैच हारने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल पैवेलियन की ओर लौट रहे थे। एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका को देखकर वे उनसे बात करने के लिए रुके। दोनों की इसी बातचीत का वीडियो वायरल है, जिसमें संजीव गोयनका गुस्से में लग रहे हैं। यह ऐसी बातचीत है, जिसमें गोयनका बोले जा रहे हैं। कप्तान राहुल कुछ कहने की कोशिश करते हैं, लेकिन गोयनका उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं और बोले चले जाते हैं। दोनों के बीच असल में क्या बात हुई, यह तो स्पष्ट नहीं है। लेकिन यह जरूर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच बहस हुई है।
इस पूरी बातचीत के दौरान कॉमेंटेटर कह रहे हैं कि ऐसी बातचीत मैदान में और कैमरे के सामने नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसी बात करनी भी है तो मैदान से बाहर करनी चाहिए।
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 और 2023 दोनों ही सीजन प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन इस सीजन में वह इस हार के बाद छठे स्थान पर पहुंच गई है। अगर एलएसजी को इस बार भी प्लेऑफ में जगह बनानी है तो यहां से बाकी के सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। एक समय उन्होंने 66 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद निकोलस पूरन ने आयुष बदोनी के बीच हुई 99 रनों की साझेदारी ने टीम को यहां तक पहुंचाया। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इस लक्ष्य को मामूली साबित करते हुए 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
यह वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कॉमेंट कर कहा कि केएल राहुल को लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम तुरंत छोड़ देनी चाहिए। कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने राहुल की बैटिंग पर सवाल उठाए हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2024 में 12 में से 6 मैच जीते हैं और पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर है।
बता दें कि संजीव गोयनका RPSG फर्म के चेयरमैन हैं। संजीव गोयनका ही आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंटस के मालिक भी हैं। गोयनका ने इससे पहले पुणे की फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स भी खरीदी थी।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल में दो साल खेली। पहले साल 2016 में इस टीम का
कप्तान एमएस धोनी को बनाया गया था। धोनी पहले साल टीम को खिताब नहीं जिता पाए। इसके बाद एमएस धोनी से टीम की कप्तानी छीनकर स्टीव स्मिथ को सौंप दी गई थी।