क्या चोटिल हुए हैं धोनी? LSG के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद लंगड़ाते दिखे CSK कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस जहां एक ओर अपनी टीम के आईपीएल 2025 में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं कप्तान एमएस धोनी को लेकर चिंता बढ़ गई है। सोमवार, 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बाद धोनी को डगआउट की सीढ़ियों से नीचे उतरते समय लंगड़ाते हुए देखा गया, जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो गए हैं।

धोनी ने विकेट के पीछे भी थोड़ी असहजता दिखाई। अब्दुल समद को रन आउट करते वक्त उनकी बैलेंसिंग में दिक्कत नजर आई। बावजूद इसके, जब टीम को आखिरी पांच ओवरों में 10 से अधिक रन प्रति ओवर की जरूरत थी, तो धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे और सिर्फ 11 गेंदों में 26 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने शिवम दुबे के साथ मैच जिताने वाली साझेदारी की। इस पारी में उन्होंने दौड़ने से बचते हुए सिर्फ बड़े शॉट्स पर भरोसा किया और तेजी से रन चुराने की कोशिश नहीं की।

मैच के बाद ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलते समय धोनी फिर से लंगड़ाते नजर आए। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला — आईपीएल में सात साल बाद उन्हें यह सम्मान मिला, लेकिन इस दौरान वे सहज रूप से चलते हुए नहीं दिखे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी लखनऊ के टीम होटल में प्रवेश करते समय फिर से लंगड़ाते दिख रहे हैं। हालांकि, उस वक्त उनके पैर पर कोई नी ब्रेस या सपोर्ट नहीं था।

धोनी के घुटने की परेशानी कोई नई बात नहीं है। पिछले कुछ वर्षों से वह इसी समस्या से जूझ रहे हैं। 2023 में उन्होंने दर्द के बावजूद आईपीएल में टीम को खिताब जिताया था और इसके बाद मुंबई में सर्जरी भी करवाई थी। 2024 में भी यह समस्या बनी रही, लेकिन उन्होंने सभी 14 मैच खेले।

इस सीजन में पहली बार धोनी को इतने स्पष्ट रूप से असहज स्थिति में देखा गया है। हालांकि, अभी तक न तो धोनी और न ही CSK टीम मैनेजमेंट की ओर से किसी प्रकार की चोट को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेंदबाजी कोच एरिक साइमन्स ने भी इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।

मैच के दौरान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और फील्ड पर काफी सतर्क और फुर्तीले नजर आए। विकेट के पीछे उन्होंने कई शानदार कैच पकड़े और एक डायरेक्ट हिट से बल्लेबाज को रन आउट भी किया। पथिराना की लेग साइड पर बहकी गेंदों को संभालते वक्त भी वे लगातार सक्रिय दिखे।

धोनी और गेंदबाजों के संयोजन ने लखनऊ को 20 ओवरों में 166 रन पर ही रोक दिया। यह CSK की लगातार पांच हार के बाद पहली जीत थी।

धोनी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा था कि उनका आईपीएल में भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि हर सीजन के अंत में उनका शरीर कैसा रिस्पॉन्ड करता है। ऐसे में फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि धोनी जल्दी फिट हो जाएं और 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार रहें। उस मुकाबले से पहले CSK को पांच दिन का ब्रेक मिला है, जो धोनी की रिकवरी के लिए अहम साबित हो सकता है।