नई दिल्ली। चीन के हांगझाऊ में जारी 19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है। शुक्रवार को यहां महिला स्क्वैश में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही जोशना चिनप्पा, तन्वी खन्ना और अनाहत सिंह को सेमीफाइनल मुक़ाबले में हांगकांग से हार का सामना करना पड़ा है। हांगकांग ने उन्हें 1-2 से हराते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई और अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया। इस हार के साथ भारत को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
तन्वी शुरुआती मैच में चैन सिन युक से 0-3 (6-11, 7-11, 3-11) से हार गईं, वहीं जोशाना ने पांच गेमों का रोमांचक मैच 3-2 (7-11, 11-7, 9-11, 11-6, 11-8) से जीतकर स्कोर बराबर किया। फिर, 15 वर्षीय अनाहत ने फाइनल मैच में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया और ली का यी के खिलाफ तीसरे गेम में शानदार वापसी की, लेकिन यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ और वह 0-3 से हार गई।
इसी के साथ भारत के मेडलों की कुल संख्या 32 हो गई है। जिसमें 8 स्वर्ण, 12 रजत और 12 कांस्य पद शामिल हैं। शुक्रवार को पुरुष स्क्वैश टीम सेमीफाइनल में मलेशिया से भिड़ेगी।