यास्तिका भाटिया (64) और शेफाली वर्मा (56) की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार को हारुप पार्क में खेले गए सीरीज के तीसरे व अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 3 गेंद पहले 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का वनडे में लगातार 26 जीत के बाद विजय रथ रुक गया। हालांकि सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेन लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान कंगारू टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए। ऐश्ली गार्डनर ने 67, बेथ मूनी ने 52, तालिय मैकग्रा ने 47 रन की पारी खेली। झूलन गोस्वामी और पूजा वसत्राकर ने 3-3 और स्नेह राणा ने एक विकेट लिया।
जवाब में भारत के लिए यास्तिका व शेफाली ने करियर का पहला अर्धशतक जमाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। स्मृति मंधाना ने 22 रन बनाए। बाद में दीप्ति शर्मा ने 31 व स्नेह राणा ने 30 रन का योगदान दिया। आखिरी लम्हों में अनुभवी झूलन ने धैर्य के साथ काम लिया और टीम इंडिया को चौका लगाकर जीत दिला दी। भारत ने पिछला मैच अंतिम गेंद पर गंवाया था।
आफरीदी ने न्यूजीलैंड दौरा रद्द होने के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार!
न्यूजीलैंड
और इंग्लैंड द्वारा दौरा रद्द किए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान
शाहिद आफरीदी ने भारत पर निशाना साधा है। आफरीदी और क्रिकेट पाकिस्तान के
साथ बातचीत के दौरान ये बयान सामने आया। दरअसल इस बातचीत के दौरान आफरीदी
से एक सवाल पूछा गया कि खिलाड़ियों को जो ईमेल जनरेट हुए वो भारत से हुए थे
क्योंकि कश्मीर प्रीमियर लीग का उन्हें बहुत बुरा लगा था और उन्होंने इसका
हिसाब चुकता किया है?
इस पर आफरीदी ने कहा कि हमें दुनिया को
बताना है कि हम भी एक देश हैं और इसके लिए हमें कुछ ऐसे फैसले लेंगे होंगे।
हमारी भी कोई इज्जत है। एक देश हमारे पीछे पड़ा हुआ है लेकिन बाकी मुल्कों
को भी वो गलती नहीं करनी चाहिए जो वो मुल्क कर रहा है। सभी शिक्षित
राष्ट्र हैं और उन्हें भारत जैसा नहीं करना चाहिए। कोई भी दौरा ऐसे नहीं
शुरू होता है सुरक्षा को देखकर ही कोई भी दौरा शुरू होता है।
गंभीर ने धोनी को नॉकआउट फेज के लिए दी यह सलाह
पूर्व
भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह
धोनी को सलाह दी है। गंभीर ने कहा कि जब चेन्नई नॉकआउट चरण के लिए
क्वालीफाई कर लेगी, तो धोनी को चौथे नंबर (सैकंड डाउन) पर बल्लेबाजी के लिए
उतरना चाहिए। यूएई में आईपीएल बहाल होने के बाद धोनी शुरुआती दोनों मैच
में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने मुंबई इंडियंस और रॉयल
चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ क्रमश: 3 और नाबाद 11 रन बनाए।
गंभीर
ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए
भले ही टीम लक्ष्य का पीछा कर रही हो या फिर पहले बल्लेबाजी कर रही हो।
ताकि वे क्रीज पर कुछ समय बिता सकें। मैं सिर्फ यही देखना चाहता हूं,
उम्मीद करता हूं ऐसा हो। कप्तान के बारे में सर्वश्रेष्ठ चीज यही है कि यह
उसकी इच्छा होती है कि वह जहां चाहे, उस नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं।
गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता था।