Ind Vs. SA : सीरीज में कई रिकॉर्ड दांव पर, अश्विन के पास नं.2 बनने का मौका, कोहली के निशाने पर ये कीर्तिमान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज रविवार (26 दिसंबर) से तीन मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा। सीरीज में कई रिकॉर्ड दांव पर रहेंगे। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका है। 35 साल के अश्विन 81 टेस्ट में 427 विकेट ले चुके हैं। वे 8 विकेट लेते ही महान तेज गेंदबाज कपिल देव (434) को पीछे छोड़ भारत के दूसरे सफलतम गेंदबाज बन जाएंगे। ऐसा करने पर वे न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हैडली (431) व श्रीलंका के रंगना हेराथ (433) को पछाड़ दुनिया में 9वें नंबर पर भी आ जाएंगे। अश्विन ने 30 दफा पारी में 5 और 7 दफा टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं। उनके नाम सबसे तेज 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ भारत के नं.1 गेंदबाज हैं। अश्विन के निशाने पर हाल ही संन्यास लेने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड भी रहेगा। हरभजन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 60 विकेट लिए हैं जबकि अश्विन ने 53 शिकार किए हैं। नं.1 कुंबले (84) और नं.2 पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (64) हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 54 टेस्ट में 195 विकेट लिए हैं। 200 विकेट का आंकड़ा छूते ही वे यह कमाल करने वाले भारत की ओर से कुल 11वें और 5वें तेज गेंदबाज बन जाएंगे। कपिल देव ने 50, जहीर खान ने 67, ईशांत शर्मा ने 66 और श्रीनाथ ने 54 टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे। ईशांत के खाते में 311 विकेट हैं। एक और विकेट लेते ही वे जहीर से आगे निकल जाएंगे।


एक शतक लगाते ही कोहली करेंगे इनकी बराबरी

दिग्गज बल्लेबाज व कप्तान विराट कोहली ने जब से क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा है तब से ही वे नित नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं। एक शतक लगाते ही वे तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी पर आ जाएंगे। सबसे आगे सचिन तेंदुलकर (100) हैं। कोहली 8000 रन से 199 रन दूर हैं। यह मील का पत्थर छूते ही वे इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले 33वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

कोहली ने 97 टेस्ट में 50.66 की औसत से 7801 रन बनाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग ने 93, राहुल द्रविड़ ने 94, सुनील गावस्कर ने 95, सचिन तेंदुलकर ने 96 और वीवीएस लक्ष्मण ने 122 टेस्ट में 8000 रन पूरे किए थे। अजिंक्य रहाणे के पास महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकलने का मौका रहेगा। धोनी ने 90 टेस्ट में 4876 रन बनाए हैं, जबकि रहाणे 79 टेस्ट में 4795 रन बना चुके हैं। रहाणे 81 रन बनाते ही भारत के 13वें टॉप स्कोरर बन जाएंगे।