सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजों को दिए ये टिप्स, जहीर खान ने इन्हें बताया भारत की कामयाबी की वजह

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर को तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा। भारत ने वर्ष 1992 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने वहां सात टेस्ट सीरीज खेली है, जिनमें से उसे एक में भी जीत नहीं मिली। एक ड्रॉ रही, जबकि छह में हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इस दफा इतिहास रचना चाहेगी। इस बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजों को खास सलाह दी है। सचिन ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका में सफलता का रहस्य बल्लेबाजों के हाथों में है। हाथों पर काबू रखकर ही वहां रन बनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है, फ्रंट फुट डिफेंस बेहद अहम है।

आगे आकर डिफेंस करना बहुत ही जरूरी है। वहां यही डिफेंस सबसे ज्यादा काम आता है। पहले 25 ओवरों में फ्रंट फुट डिफेंस बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। आपके हाथ शरीर से ज्यादा दूर नहीं जाने चाहिए। जैसे ही आपके हाथ शरीर से दूर जाते हैं आपका कंट्रोल खो जाता है। उल्लेखनीय है कि भारत के पास कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं, जो सचिन की इस सलाह पर अमल कर भारत को मजबूत बना सकते हैं। साथ ही टीम इंडिया को मंयक अग्रवाल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर से भी काफी उम्मीदें रहेंगी। नियमित ओपनर रोहित शर्मा के चोटिल होने से प्रियांक पांचाल को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया है।


जहीर ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की

भारत के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है। साथ ही जहीर ने दाएं हाथ के तूफानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्ल्ड क्लास बॉलर बताया है। बुमराह ने साल 2018 में अपने पिछले दक्षिण अफ्रीकी दौरे से ही टेस्ट में डेब्यू किया था। जहीर ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि बुमराह पिछले कुछ सालों में भारत की कामयाबी की मुख्य वजह रहे हैं। बुमराह ने बल्लेबाजों के लिए पेस और सटीक लाइन लेंथ से मुश्किलें खड़ी की हैं। इसी कारण हम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सफल रहे। वैसे भारतीय टीम की पेस बॉलिंग शानदार है।

हम 20 विकेट लेने में कामयाब रहेंगे। यह गेंदबाजी लाइन अप पूरे विश्व में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है। यह संतुलित है। इसमें विविधता भी है, जो कि अच्छी बात है। ईशांत शर्मा को पिच से एक्स्ट्रा बाउंस मिलना फायदेमंद साबित हो सकता है। मोहम्मद शमी की सीम पोजिशन उनकी मजबूती है। वे बॉल को दोनों तरफ स्विंग कराने में सक्षम हैं। हमारे पास शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज के रूप में शानदार बैकअप मौजूद है। हालांकि हमारी पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नहीं हैं।