Ind Vs. SA : शास्त्री के हिसाब से आसान नहीं होगा जीतना, जाफर ने किया इनसे सावधान, एनटिनी ने दी यह रिएक्शन

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से सेंचुरियन में तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट खेलना है। भारत ने वहां 29 साल में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती। पिछली सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट जीता था, लेकिन अगले दो में हार गया। भारत ने वहां कुल 20 टेस्ट खेले हैं और इनमें से तीन में ही जीत दर्ज की। पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका को हराना इस बार भी भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि वह अपने घर में मजबूत रहा है।

शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका एक अजेय गढ़ बना हुआ है। याद रखें, प्रोटियाज अपने घर में रिकॉर्ड में पीछे नहीं है, लेकिन हमारे पास इसकी बराबरी करने के लिए पूरी क्षमता है। हमेशा की तरह टीम इंडिया को मेरा समर्थन मिलेगा। यह दौरा भारतीय टीम के लिए सही समय पर आया है। टीम इंडिया के लिए अपनी काबिलियत साबित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। विराट कोहली एक बेदाग कप्तान रहे हैं और उनके पास सीरीज जीतने के लिए एक प्रतिभाशाली टीम है।


दक्षिण अफ्रीका के पास है मजबूत पेस अटैक : जाफर

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों से सावधान रहने को कहा है। कागिसो रबाडा पेस अटैक संभालते नजर आएंगे। रबाडा के साथ लुंगी एनजिडी, ड्वेन ओलीवर, ब्यूरेन हैंड्रिक्स हैं। जाफर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पास एक मजबूत पेस अटैक है...रबाडा इस वक्त दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और वे निश्चित रूप से भारतीय टीम के लिए परेशानी खड़ी करेंगे। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी पहले के मुकाबले काफी कमजोर है, जो टीम इंडिया के लिए फायदे की बात है। उल्लेखनीय है कि रबाडा ने 2018 में खेली गई सीरीज में 3 टेस्ट में 15 विकेट हासिल किए थे।

मेजबान खिलाड़ी पिचों को अच्छी तरह समझते हैं : एनटिनी

दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज मखाया एनटिनी का मानना है कि मेजबान टीम के खिलाड़ी पिचों को अच्छी तरह समझते हैं, जिससे उन्हें भारत के खिलाफ फायदा मिलेगा। 44 साल के एनटिनी ने 101 टेस्ट में 390 विकेट लिए थे। एनटिनी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पास एक बेहतर गेंदबाजी लाइनअप है, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकती है। हालांकि भारत के पास इस बार बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन अफ्रीकी खिलाड़ी परिस्थितियों को बेहतर तरीके से जानते हैं और यह हमारे लिए अच्छी बात है, जिससे हमें बढ़त मिलने की संभावना है।

हमारे पास डीन एल्गर और तेम्बा बावुमा जैसे खिलाड़ी है, जिनके पास बड़े रन बनाने की क्षमता है। इनके अलावा वान डर डुसेन और डी कॉक जैसे खिलाड़ी है जो टीम के लिए बेहतर कर सकते हैं। अगर हम जीते तो मुझे अच्छा लगेगा, लेकिन मैं कुछ अच्छी क्रिकेट देखने की उम्मीद कर रहा हूं। घर पर परिचित परिवेश में खेलने से बेहतर कुछ नहीं है, खासकर एक बहुत अच्छी भारत टीम के खिलाफ।