वनडे सीरीज में लोकेश राहुल को मिलेगी कप्तानी! दूसरे टेस्ट में खेल सकता है यह दक्षिण अफ्रीकी स्टार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फिलहाल सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। तीन मैच की टेस्ट सीरीज के बाद 19 जनवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसमें दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भारतीय टीम के कप्तान हो सकते हैं। फिलहाल रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। अगर वे सौ फीसदी फिट नहीं होते हैं तो दक्षिण अफ्रीका नहीं जाएंगे। ऐसे में राहुल को टीम की बागडोर दी जा सकती है। राहुल टेस्ट टीम के उप कप्तान भी हैं।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए विराट कोहली से कप्तानी छीनकर रोहित को दी गई थी। वनडे सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन में देरी की एक वजह रोहित की फिटनेस को भी बताया जा रहा है। बीसीसीआई ने चयन समिति की बैठक को आगे बढ़ा दिया है। पहले यह बैठक घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के खत्म होने के ठीक बाद होनी थी। अब बीसीसीआई अधिकारी ने बताया है कि सलेक्शन के लिए बैठक पहले टेस्ट के बाद 30 या 31 दिसंबर को होगी।

इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। रोहित चोट से उबरने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी बाकी चोटों से अलग होती है। सीरीज में 3 हफ्ते बचे हैं, ऐसे में रोहित के पास फिट होकर टीम के साथ जुड़ने का विकल्प रहेगा। रोहित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैब कर रहे हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में शिखर धवन की वापसी के आसार हैं। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का चोट से उबरना मुश्किल दिखाई दे रहा है। अश्विन 4 साल बाद वनडे खेलते नजर आ सकते हैं।


कोरोना संक्रमित होने के कारण क्वारंटीन थे डुआने ओलिवियर

भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के लिए मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर को शामिल नहीं किया गया। कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें क्वारंटीन होना पड़ा था और अभ्यास के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। वे दूसरे टेस्ट में फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं। 29 साल के ओलिवियर 10 टेस्ट में 48 विकेट ले चुके हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को टीम के कैम्प में जाने से पहले ओलिवियर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया। सलेक्शन संयोजक विक्टर एमटीसांग ने कहा है कि ओलिवियर स्वस्थ हैं और काफी पहले किए गए कोरोना टेस्ट में वे पॉजिटिव आए थे इसलिए उन्हें क्वारंटीन में जाना पड़ा और वे ट्रेनिंग से दूर हो गए।

इसके अलावा ओलिवियर के साथ हेमस्ट्रिंग की समस्या भी रही है। वे शायद अब इससे उबरकर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। ओलिवियर की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन को दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। उन्हें हाल ही भारत ए के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ए के लिए बेहतरीन खेल का पुरस्कार मिला है। उनकी लाइन और लेंथ बेहतरीन है।