अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भरोसा है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने की क्षमता रखती है। तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। पुजारा ने बीसीसीआई टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में किए गए अच्छे प्रदर्शन से टीम के आत्मविश्वास में बड़ा अंतर आएगा कि हम विदेशों में जीत सकते हैं। हम किसी भी परिस्थिति में जीत सकते हैं। हमारी गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम से मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे पास सीरीज जीतने की काबिलियत है। यहां गति और उछाल के साथ बाउंस बैक भी है।
जब हम भारत से बाहर जाते हैं तो तेज गेंदबाजों का सामना करना एक बड़ी चुनौती होती है। मुझे लगता है कि यह अधिक संतुलित बल्लेबाजी क्रम है और मुझे लगता है कि हम गेंदबाजी को संभालने में सक्षम होंगे। मुझे विश्वास है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जब मैं 2011 में यहां आया था, तब डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल अपने चरम पर थे। मैंने 2013 और 2017 में फिर से दौरा किया, इसलिए मुझे समझ में आया कि क्या एक्सपेक्टेड है। अनुभव के साथ आप बहुत सी चीजें सीखते हैं, मुझे लगता है कि आप अपनी तैयारी पर विश्वास करना शुरू कर देते हैं और बहुत ज्यादा बदलने की जरूरत नहीं है। मुझे पता है कि कैसे तैयारी करनी है, किस तरह के शॉट्स खेलने की जरूरत है और कौन से शॉट से बचना चाहिए। हमारे पास सबसे अच्छा सहयोगी स्टाफ है और अधिकांश खिलाड़ी पूर्व में दक्षिण अफ्रीका में खेले हैं। डोनाल्ड बोले, भारतीय टीम रच सकती है इतिहास
दक्षिण अफ्रीका
के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को लगता है कि इस बार भारतीय टीम
इतिहास रच सकती है। डोनाल्ड ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक
प्रमुख सीरीज है और हम गर्मियों में अविश्वसनीय मुकाबलों की उम्मीद कर सकते
हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में पिछली सीरीज हारने के बाद भारतीय
कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि महान टीम वही होती है जो घर से दूर सीरीज
जीतती है और वह कुछ ऐसा है जिसके लिए उन्होंने वास्तव में काम किया है।
आपने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जीतते हुए देखा और डब्ल्यूटीसी (वर्ल्ड टेस्ट
चैंपियनशिप) के फाइनल में भी पहुंचे।
यह एक गुणवत्ता वाली भारतीय
टीम है जो यहां है। मैं अब सीरीज देखने के लिए उत्सुक हूं। इससे पहले
डोनाल्ड ने यूट्यूब चैनल पर भी कहा था कि मुझे 2015 में कोहली द्वारा कही
वो बातें याद हैं जब उन्होंने मुझसे कहा था कि भारत दुनिया की नंबर 1 टेस्ट
टीम बन जाएगा और वह गलत नहीं था। 55 साल के डोनाल्ड ने 72 टेस्ट में 330 और 164 वनडे में 272 विकेट झटके थे। आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका
के बीच आज तक 39 टेस्ट हुए हैं। इसमें से 15 द. अफ्रीका तो 14 भारत ने जीते
हैं। 10 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए।