दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार, कप्तान एल्गर ने अश्विन के लिए कहा…

दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहला टेस्ट 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि नॉर्त्जे चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए कहा कि नोर्त्जे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग नहीं ले पाएंगे क्योंकि वे चोटिल हो गए हैं। अभी उनके रिप्लेसमेंट में कोई खिलाड़ी नहीं रखा गया है। नोर्त्जे का बाहर होना मेजबान टीम के लिए बड़ा झटका है। नोर्त्जे अपनी रफ्तार से भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते थे।

उनकी गैर मौजूदगी में पूरा दारोमदार कागिसो रबाडा और लुंगी एनजिडी पर आ जाएगा। नोर्त्जे ने अब तक 12 टेस्ट की 21 पारियों में 47 विकेट झटके हैं। वे आईपीएल में 150 की स्पीड से ज्यादा की गेंद फेंक कर नोटिस में आए थे। नोर्त्जे के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स लगातार दो साल प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही। उल्लेखनीय है कि विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक भी दूसरे व तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारत के पास इतिहास रचने का स्वर्णिम मौका है।

टीम : डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनजिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रोसी वान डर डुसेन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवियर।

हमारे लिए यह अच्छा कि अश्विन यहां ज्यादा सफल नहीं रहे : डीन एल्गर

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और बाएं हाथ के ओपनर डीन एल्गर ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के सामने बेहतर गेम दिखाने की जरूरत बताई है। एल्गर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएनआई के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि अश्विन यहां ज्यादा सफल रहे हैं और हमारे लिए यह अच्छा है। हमारे बल्लेबाजों के खिलाफ भारत में उनकी सफलता की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि वहां परिस्थितियां अलग हैं। हमें अपने गेम प्लान पर ध्यान देना होगा।

हर खिलाड़ी व्यक्तिगत गेम प्लान पर काम कर रहा है। भारतीय टीम अच्छी है और उन्होंने सभी बॉक्स को टिक किया है। अश्विन बेस्ट स्पिनरों में से एक हैं जो अब तक भारत से आए हैं। भारत की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि हम यह दिमाग में रखेंगे कि हमारे सामने काफी अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी हमारे गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल होने वाला है।