World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान: कुलदीप यादव ने की बाबर की बैटिंग की तारीफ, बताया श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक

अहमदाबाद। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमना-सामना होगा। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट की दो सबसे चिर प्रतिद्वंदी टीमें हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर जीतने का जबरदस्त दबाव होता है। हालांकि, खिलाड़ी कड़ी प्रतिद्वंद्विता होने के बावजूद एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने हाई वोल्टेज मैच से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बैटिंग की तारीफ की है।

कुलदीप ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज में कहा, ''बाबर आजम की बैटिंग मुझे बहुत पसंद है। वह बहुत शांत रहकर बैटिंग करते हैं। बल्लेबाजी करते समय उनके पास काफी टाइम होता है। मैंने देखा है कि वह फास्ट बॉलर को बहुत अच्छा खेलते हैं। बैकफुट वगैरह पर शानदार प्लेयर हैं। उनमें क्लास है। फैब फाइव या फैब फोर जो भी बोलते हैं, उसमें बाबर शामिल होते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वह बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। 14 अक्टूबर को उनके खिलाफ खेलने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।''

गौरतलब है कि कुलदीप जब आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते उतरे थे तो उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के सामने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए और भारत को 228 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कुलदीप वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज हैं। कुलीप से एक बार फिर भारतीय टीम और फैंस को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 बार टक्कर हुई थी। भारत ने हार बार पाकिस्तान को शिकस्त दी है।