INDIA vs NEW ZEALAND World Cup 2023: टॉस जीतने के बाद भारत ने चुनी गेंदबाजी, 20 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया

धर्मशाला। आईसीसी विश्व कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टॉस के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं। हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है। सूर्यकुमार ने इस मैच के साथ वनडे वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया।

मोहम्मद शमी का भी इस विश्व कप में यह पहला मैच है। दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है। दोनों ही टीमों ने अपने सभी मैच जीते हैं। दोनों के 8-8 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर न्यूजीलैंड शीर्ष पर है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 से नहीं जीती है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया 20 साल के जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड की नजर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत पर होगी। भारत यदि यह मैच जीतता है तो वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की राह और मजबूत कर लेगा।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।