भारत बनाम आस्ट्रेलिया पहला वनडे, सूर्यकुमार को मिला द्रविड़ का समर्थन, आर. अश्विन भी हुए शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में 22 सितंबर को यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह से समर्थन किया तो वहीं इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर क्यों इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में आर अश्विन को शामिल किया गया।

सूर्यकुमार यादव का राहुल द्रविड़ ने किया समर्थन

राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि हम सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। हमारा मानना है कि वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और वनडे प्रारूप में चीजों को बदल देंगे। उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ पहले दो वनडे में मौका मिलेगा।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव का वनडे प्रारूप में अब तक का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और उन्होंने अब तक खेले 25 मैचों की इतनी ही पारियों में 24.41 की औसत के साथ 537 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 2 अर्धशतक लगाया है जबकि स्ट्राइक रेट 99.8 का रहा है। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 64 रन रहा है।

बैकअप खिलाड़ी के रूप में आर अश्विन हैं प्लान का हिस्सा


राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा कि हम आर अश्विन की गुणवत्ता के बारे में जानते हैं और वह टीम के लिए क्या लेकर आते हैं यह सबको पता है। अगर कोई इंजरी इशू होता है तो इस स्थिति में वह हमारे प्लान का हिस्सा हैं और इसकी वजह से ही हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आजमाना चाहते हैं जिससे कि हम उनके खेल को देख सकें। आपको बता दें कि अश्विन ने 21 महीनों के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की है।

पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज।