नई दिल्ली। एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम ने 47 ओवर में 9 विकेट पर 197 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज नाबाद हैं।
कुलदीप यादव जीरो पर आउट हुए। उन्हें चरिथ असालंका ने धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच कराया। यह असालंका का चौथा विकेट है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह (5 रन), रवींद्र जडेजा (4 रन), ईशान किशन (33 रन) को भी आउट किया। इससे पहले, दुनिथ वेल्लालागे ने हार्दिक पंड्या (5 रन), केएल राहुल (39 रन), कप्तान रोहित शर्मा (53 रन), विराट कोहली (3 रन) और शुभमन गिल (19 रन) को आउट किया। राहुल-ईशान की फिफ्टी पार्टनरशिप ने संभाला
टॉप ऑर्डर के पवेलियन लौटने के बाद विकेटकीपर केएल राहुल और ईशान ने भारत की पारी संभाली। दोनों ने संभलकर बैटिंग की और टीम का स्कोर 100 से 150 तक ले गए। राहुल 44 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप टूटी।राहुल और ईशान ने 89 गेंद पर 63 रन की पार्टनरशिप की। राहुल के बाद ईशान किशन भी 61 गेंद पर 33 रन बनाकर चरिथ असालंका का शिकार हुए।
रोहित की लगातार तीसरी फिफ्टी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार तीसरी फिफ्टी जमाई। यह रोहित के वनडे करियर की 51वीं फिफ्टी है। रोहित ने 48 बॉल पर 110.42 के स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।