भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब टी20 सीरीज नहीं होगी और टीम की रवानगी भी एक सप्ताह के लिए टाल दी गई है। दोनों बोर्ड ने कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमक्रॉन के आने के बाद इस दौरे को लेकर लग रही अटकलों पर विराम देते हुए शनिवार को यह घोषणा की। अब तीन टेस्ट और तीन वनडे खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका नए कार्यक्रम के अनुसार वेन्यू की घोषणा अगले 48 घंटे में करेगा। भारत को चार टी20 मैच भी खेलने थे जो अब बाद में होंगे। भारतीय टीम को पहले 9 दिसंबर को रवाना होना था, लेकिन अब यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है।
इसका मतलब है कि पहला टेस्ट 17 दिसंबर से जोहानसबर्ग में नहीं हो सकेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की सालाना आम सभा (एजीएम) की बैठक के लिए हुई मुलाकात के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह और सीएसए ने यह बयान दिया। शाह ने कहा कि दौरा नई तारीखों और कार्यक्रम के तहत होगा। सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। चार टी20 मैच बाद में खेल जाएंगे। दूसरी ओर, सीएसए ने कहा कि अब भारतीय टीम एक सप्ताह देरी से आएगी। दौरा कड़े कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम का दौरा रद्द होने पर दक्षिण अफ्रीका को भारी आर्थिक नुकसान होता।
दूसरा टेस्ट : खराब रोशनी के कारण लगभग दो सत्र का खेल ही हुआ
राजधानी
ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में शनिवार से बांग्लादेश और पाकिस्तान के
बीच सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट की शुरुआत हुई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर
आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। खराब रोशनी के चलते आज पहले दिन
मात्र 57 ओवर का ही खेल हो पाया। स्टंप्स के समय तक दो विकेट 161 रन बना
लिए थे। ओपनर आबिद अली ने 81 गेंद पर 39 रन की पारी खेली। आबिद स्पिनर
तैजुल इस्लाम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
दूसरे ओपनर अब्दुल्ला
शफीक ने 50 गेंद पर 25 रन बनाए। बाबर 60 और अजहर अली 36 रन पर नाबाद थे।
बाबर ने अपनी 99 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया है। दूसरी ओर
अजहर ने 112 गेंद पर चार चौके जमाए हैं। बांग्लादेश की ओर से दोनों विकेट
तैजुल इस्लाम को मिले। तैजूल ने पहले टेस्ट में भी लाजवाब गेंदबाजी की थी।
हालांकि पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।