बांग्लादेश को हरा U-19 Asia Cup के फाइनल में पहुंचा भारत, कोहली ने बताई शमी की खासियत, ऐसा भी बोले...

भारत ने गुरुवार को शारजाह में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 रन से रौंद कर फाइनल का टिकट कटा लिया। अब 31 दिसंबर को दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से होगा। आज भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 243 रन बनाए। ओपनर अंगकृष रघुवंशी और स्टार बल्लेबाज हरनूर सिंह के जल्दी आउट होने के बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शेक रशीद ने तीन चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 90 रन की पारी खेली। कप्तान यश ढुल ने 26, राज बावा ने 23, विक्की ओस्तवाल ने नाबाद 28 और राजवर्धन हेंगारगेकर ने 16 रन का योगदान दिया।

रकिबुल हसन ने तीन विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेशी टीम 38.2 ओवर में 140 रन पर ही ढेर हो गई। अरिफुल इस्लाम ने सर्वाधिक 42 और महफिजुल इस्लाम ने 26 रन बनाए। छह बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए। भारतीय टीम के लिए राजवर्धन, रवि कुमार, राज बावा व ओस्तवाल ने 2-2 जबकि निशांत सिद्धू और कुशल तांबे ने 1-1 विकेट लिया। इस बीच, श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 22 रन से हराया। श्रीलंका ने 44.5 ओवर में 147 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 49.3 ओवर में 125 रन पर ही सिमट गई।


जीत से खुश कोहली ने शमी को दुनिया के तीन टॉप गेंदबाजों में किया शुमार

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट 113 रन से हरा दिया। जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने एकदम सही शुरुआत की है। एक दिन का खेल धुल गया था। ऐसे में यह दिखाता है कि हमने कितना अच्छा खेला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेलना हमेशा मुश्किल होता है। बल्लेबाजों ने जो अनुशासन दिखाया वह काफी प्रशंसनीय है। विदेश में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना कठिन चुनौती है। इसका श्रेय मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को जाता है जिस तरह से उन्होंने इसे सेट किया।

हमें पता था कि 300 या उससे ज्यादा के स्कोर के साथ हम एडवांटेज में रहेंगे। मुझे पता था कि गेंदबाज अपना काम करने वाले हैं। चेंज रूम में इसके बारे में बात की। जिस तरह से ये लोग एक साथ गेंदबाजी करते हैं, वह हमारी टीम को कठिन परिस्थितियों में परिणाम प्राप्त करने का एक हॉलमार्क है। मोहम्मद शमी वाकई में वर्ल्ड क्लास टैलेंट हैं। मेरे लिए वे इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी मजबूत कलाई, उनकी सीम पॉजिशन और लेंथ को लगातार हिट करने की उनकी क्षमता शानदार है।