मुम्बई। ठंड का मौसम आते ही देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ने लगता है। खास कर राजधानी दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रोपोलिटन शहरों में बुरा हाल हो जाता है। ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला किया है। बीसीसीआई ने दिल्ली और मुंबई में बिगड़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को देखते हुए इन दोनों शहरों में वर्ल्ड कप के शेष मैचों के दौरान आतिशबाजी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली और मुंबई में वायु प्रदूषण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। मंगलवार को मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 172 अंक था, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है, जबकि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में AQI 260 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। इसके अलावा दिल्ली में बुधवार को AQI 373 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। पिछले दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी में AQI 566 पहुंच गया था।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को एक मीडिया बयान में कहा, 'बीसीसीआई पर्यावरण संबंधी चिंताओं के प्रति संवेदनशील है। मैंने इस मामले को औपचारिक रूप से आईसीसी के सामने उठाया और मुंबई में कोई आतिशबाजी का प्रदर्शन नहीं होगा, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। बोर्ड पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने प्रशंसकों और हितधारकों के हितों को हमेशा सबसे आगे रखेगा।'
जय शाह ने आगे कहा, 'बीसीसीआई मुंबई और नई दिल्ली दोनों में वायु गुणवत्ता को लेकर तत्काल चिंता को स्वीकार करता है जबकि हम क्रिकेट के उत्सव के अनुरूप आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का प्रयास करते हैं, हम अपने सभी हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।'
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका, 7 नवंबर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के मुक़ाबले खेले जाएंगे। वहीं 15 नवंबर को यहां पहला सेमीफाइल खेला जाएगा। जबकि दिल्ली बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अपने आखिरी लीग मैच की मेजबानी 6 नवंबर को करेगा।