ICC Ranking : चमके कानपुर के हीरो श्रेयस अय्यर, गिल-साहा को भी फायदा, जाफर ने लिया रहाणे का पक्ष

टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट की मैदान पर वापसी हो चुकी है। भारत-न्यूजीलैंड, बांग्लादेश-पाकिस्तान और श्रीलंका-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट हाल ही खत्म हुआ है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। कानपुर टेस्ट के मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी रैंकिंग में अपनी धमक दिखाई है। अपने पहले ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक जमाने वाले श्रेयस सीधे ही 74वें स्थान पर आ गए।

शुभमन गिल 6 स्थान के फायदे से 66वें और रिद्धिमान साहा 9 स्थान के फायदे से 99वें स्थान पर पहुंच गए। रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली छठे स्थान पर बने हुए हैं। दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के टॉम लैथम पांच स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर आ गए। केन विलियमसन को एक स्थान का नुकसान हुआ और अब वे तीसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका के कप्तान व बाएं हाथ के ओपनर दिमुथ करुणारत्ने चार स्थान के फायदे के साथ सातवें स्थान पर आ गए।


टॉप-10 गेंदबाजों में हैं इन दो भारतीयों का नाम

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की तरफ से खब्बू स्पिनर रवींद्र जडेजा दो स्थान के फायदे से 19वें और ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी में दूसरे स्थान पर हैं, वहीं ऑलराउंडर में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी तीन स्थान के फायदे से पांचवें और हसन अली पांच स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शाहीन पहली बार टॉप-5 में आए हैं। न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन 6 स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर आ गए। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक पायदान गिरकर दसवें स्थान पर हैं। उन्हें टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है।


जाफर ने रहाणे को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बताया जरूरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 दिसंबर से दो मैच की सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने अजिंक्य रहाणे को टीम में कायम रखने की सिफारिश की है। जाफर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में इतनी बड़ी सीरीज आ रही है। मुझे लगता है कि रहाणे या चेतेश्वर पुजारा के बारे में चर्चाएं उस सीरीज तक इंतजार कर सकती हैं। एक बार जब वह सीरीज हो जाती है, तो आप एक कॉल ले सकते हैं जहां ये दोनों लोग खड़े हों।

आप जरूर चाहेंगे कि रहाणे और पुजारा इतनी अहम सीरीज में खेलें। मैं मयंक अग्रवाल को ब्रेक देने और रिद्धिमान साहा को ओपन करने के बारे में सोचूंगा। मुंबई टेस्ट के लिए जिस तरह की सतह की पेशकश की गई है वह भारतीय पक्ष की अंतिम एकादश निर्धारित करेगी। साथ ही जाफर का मानना है कि मुंबई में ईशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।