विश्व कप 2023 अब अपने आखिरी चरण में है। इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल भारत-न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को खेला जाएगा। 19 नवंबर को विश्व कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए मैच ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी है।
वानखेड़े में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल में रॉड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ ऑन-फील्ड अंपायर होंगे। नितिन मेनन और रिचर्ड केटलबोरो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में अंपायर होंगे। इलिंगवर्थ 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी ऑन-फील्ड अंपायर थे।
टकर 100वें वनडे मैच में अंपायरिंग करेंगेकीवी टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में दो दिनों तक चले बारिश से प्रभावित मैच 18 रन से जीता था। टकर थर्ड अंपायर थे। भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान टकर 100वें वनडे मैच में अंपायरिंग करेंगे। उन्होंने जनवरी 2009 में पहली बार वनडे मैच में अंपायरिंग की थी। भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में थर्ड अंपायर जोएल विल्सन, चौथे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट होंगे।
केटलबोरो ने भी शतक पूरा कियाकेटलबोरो ने भी इसी विश्व कप के दौरान एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग का शतक पूरा किया। वह कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल में अंपायरिंग करेंगे। केटलबोरो ने यह उपलब्धि नीदरलैंड्स-श्रीलंका के बीच 21 अक्टूबर को खेले गए मैच के दौरान हासिल की।
आस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच के ऑफिशियल्सकेटलबोरो लगातार तीसरी बार विश्व कप सेमीफाइनल में अंपायरिंग करेंगे। ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मैच में केटलबोरो के साथ भारत के नितिन मेनन ऑनफील्ड अंपायर होंगे। वह पहली बार विश्व कप में अंपायरिंग करेंगे। क्रिस गैफनी थर्ड अंपायर होंगे। माइकल गफ फोर्थ अंपायर और जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी होंगे।