पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस धनश्री वर्मा, चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार सुर्खियों की वजह चहल का क्रिकेट प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी है। दरअसल, काफी समय से उनके तलाक की खबरें सामने आ रही थीं, जिनकी अब पुष्टि हो चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल और धनश्री पिछले करीब डेढ़ साल से अलग रह रहे थे और दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। गुरुवार, 20 फरवरी को बांद्रा फैमिली कोर्ट में उनके तलाक की अंतिम सुनवाई हुई, जिसमें दोनों मौजूद रहे। इसी के बाद खबरें आने लगीं कि चहल ने धनश्री को 60 करोड़ रुपये एलिमनी के रूप में दिए हैं। हालांकि, यह दावा पूरी तरह से गलत है और इस तरह की खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
धनश्री वर्मा की वकील ने एलिमनी की रकम को लेकर चल रही खबरों को गलत बताया है। 'बॉम्बे टाइम्स' से बातचीत में उन्होंने कहा कि 60 करोड़ रुपये की एलिमनी की खबर पूरी तरह से झूठी है और मीडिया में गलत रिपोर्टिंग की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को पहले फैक्ट-चेक करना चाहिए था।
वकील ने स्पष्ट किया, यह मामला अभी भी कोर्ट में है। मीडिया को बिना पुष्टि किए इस तरह की अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए।
वहीं धनाश्री के परिवार के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर 'बॉम्बे टाइम्स' से कहा, 'एलिमनी को लेकर जो झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं, हम उनसे बहुत दुखी हैं। मैं एक बात क्लियर कर देना चाहता हूं...न तो इतनी रकम कभी मांगी गई, ना डिमांड की गई और ना ही ऑफर की गई है। ये अफवाहें हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है।'
गौरतलब है कि जब से 60 करोड़ रुपये एलिमनी की खबर वायरल हुई है, तब से धनश्री को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन्हें मतलबी और मौकापरस्त कह रहे हैं, जबकि कुछ फैंस ने उन्हें लालची तक बता दिया। हालांकि, उनकी वकील ने इन सभी खबरों को पूरी तरह से निराधार और झूठा करार दिया है।