इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे हार्दिक, टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के दिए संकेत! भज्जी अगले हफ्ते ले सकते हैं संन्यास

भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बुधवार (8 दिसंबर) से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे टूर्नामेंट) में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। हार्दिक गेंदबाजी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्धता के बारे में पूछते हुए हार्दिक को ईमेल भेजा था। पिछले तीन साल में वे बमुश्किल ही बड़ौदा की ओर से खेले हैं। हालांकि हार्दिक ने एक लाइन में जवाब दिया है कि वे अभी मुंबई में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। समझा जा रहा है कि हार्दिक कमर को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं जो 2019 में सर्जरी के बाद से काफी अच्छी स्थिति में नहीं है।

इस बीच इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के संकेत दिए हैं। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हार्दिक कुछ समय से चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का विचार कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने हमें आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया है। इससे उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। वे अभी वैसे भी टेस्ट के लिए हमारी योजना में नहीं थे। यह निश्चित रूप से एक बड़ा नुकसान होगा लेकिन हमें उनके बैकअप की तैयारी करनी होगी। हार्दिक ने पिछला टेस्ट 2018 में इंग्लैंड दौरे पर खेला था। वे पिछले दिनों टी20 विश्व कप में फॉर्म और फिटनेस से जूझते नजर आए थे। इसके बाद उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से छुट्टी कर दी गई।


हरभजन को लंबे समय से भारतीय टीम से खेलने का नहीं मिला मौका

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। वे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने पिछला टेस्ट 2015, वनडे 2015 और टी20 मैच 2016 में खेला था। हालांकि वे आईपीएल का हिस्सा बने रहेंगे। हरभजन आईपीएल 2022 की एक बड़ी फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ के अहम सदस्य के रूप में नजर आएंगे। पीटीआई की खबर में यह दावा किया गया है। आईपीएल-14 में 41 साल के हरभजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से कुछ मुकाबले खेले थे, लेकिन लीग के यूएई चरण में उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया।

हरभजन अगले हफ्ते संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। आईपीएल के एक सूत्र ने बताया कि भज्जी की भूमिका सलाहकार, मार्गदर्शक या सलाहकार समूह का हिस्सा बनने की हो सकती है। हालांकि वे जिस फ्रेंचाइजी से बात कर रहे हैं वह उनके अनुभव का इस्तेमाल करना चाहती है। वह नीलामी में खिलाड़ियों को चुनने में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। हरभजन आईपीएल में एक दशक तक मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे। वे किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपरकिंग्स व केकेआर टीम के सदस्य भी रहे हैं।