
गुजरात टाइटन्स (GT) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा संस्करण में बड़ा झटका लगा है। उनके विदेशी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स कमर की चोट के कारण अपने देश न्यूजीलैंड लौट गए हैं। 28 वर्षीय खिलाड़ी को 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। फिलिप्स से पहले रबाड़ा व्यक्तिगत कारणों से IPL का सीजन छोड़ कर घर वापसी कर चुके हैं।
फिलिप्स आईपीएल से हुए बाहरफ्रैंचाइजी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, 'गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान कमर की चोट के बाद न्यूजीलैंड लौट गए हैं। गुजरात टाइटन्स ग्लेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं'।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के बाद, फिलिप्स गुजरात टाइटन्स के कैंप से स्वदेश लौटने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौट गए थे। गुजरात को निश्चित ही इन दोनों खिलाड़ियों की कमी खलेगी।
गौरतलब है कि फिलिप्स अभी तक टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन SRH के खिलाफ मैच में वह एक विकल्प फील्डर के रूप में मैदान पर उतरे थे। SRH की पारी के अंतिम ओवर में उन्हें चोट लगी।
फिलिप्स को पॉइंट क्षेत्र में रखा गया था और उन्होंने ईशान किशन के शॉट का पीछा किया। लेकिन, जैसे ही उन्होंने गेंद को वापस फेंका, न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर की कमर में खिंचाव आ गया। फिलिप्स दर्द से जमीन पर गिर पड़े और जीटी कैंप की मदद से लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए।
GT को हुआ 12.75 करोड़ का नुकसानइन दोनों खिलाड़ियों के आईपीएल छोड़कर वतन वापस लौटने से गुजरात टाइटन्स को 1 हफ्ते के भीतर 12 करोड़ 75 लाख का नुकसान हो गया है। जीटी ने आईपीएल 2025 के लिए मेगा निलामी में रबाड़ा को 10.75 करोड़ रुपये और फिलिप्स को 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।