भारत के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूर्व कोच रवि शास्त्री की उस टिप्पणी पर नाराजगी जताई है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को दुनिया में सबसे बेहतरीन बताया था। गंभीर ने शास्त्री की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि हमें भारत के नए कोच राहुल द्रविड़ से इस तरह के बयान सुनने को नहीं मिलेंगे। शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया था। इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज रहे द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वे भारत ए और अंडर-19 टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि शास्त्री ने 1983 विश्व कप का खिताब जीतने की तुलना इस साल भारत के ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर की थी। गंभीर ने कहा कि यह बयान अगर दूसरों की ओर से आता तो ठीक होता, लेकिन यह निवर्तमान कोच की ओर से आया है, जो अच्छा नहीं है। गंभीर ने टाइम्स नाउ नवभारत को बताया कि यह अफसोस की बात है कि यह बयान शास्त्री की ओर से आया है। आपने द्रविड़ से इस तरह का बयान कभी नहीं सुना होगा। द्रविड़ और अन्य लोगों के बीच यही फर्क है।
पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने दिया बयान
इंटरनेशनल
क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने जिस शेड्यूल का ऐलान किया है उसके मुताबिक
पाकिस्तान में 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी होनी है। भारतीय टीम इसमें हिस्सा
लेगी या नहीं, अभी कुछ तय नहीं है, लेकिन अब इसके आयोजन को लेकर आईसीसी का
बयान आया है। आईसीसी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी
बिल्कुल सही तरीके से होगी, किसी भी टीम को पाकिस्तान जाने में कोई दिक्कत
नहीं होगी। इस बयान के बाद निश्चित तौर पर पाकिस्तान को संबल मिलेगा।
हाल
ही में भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि भारत इस टूर्नामेंट
में हिस्सा लेगा या नहीं इसका अंतिम फैसला सरकार परिस्थितियों के हिसाब से
ही करेगी। आपको बता दें कि पाकिस्तान में 29 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी
होगी। इससे पहले साल 1996 में पाकिस्तान में 50 ओवर के क्रिकेट वर्ल्ड कप
के कुछ मुकाबले हुए थे। तब भारत और श्रीलंका के पास भी संयुक्त रूप से
मेजबानी थी। पाकिस्तान में साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ
था, उसके बाद से ही यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद सा हो गया है।
पाकिस्तान अपनी मेजबानी वाले मैच यूएई में खेलता है। हाल ही में न्यूजीलैंड
और इंग्लैंड ने ऐन मौके पर पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था।
बेटे की तबीयत खराब होने से शोएब मलिक ने नहीं खेला तीसरा टी20 मैच
पाकिस्तान
के 39 साल के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक सोमवार को बांग्लादेश
के खिलाफ हुआ तीसरा टी20 मैच नहीं खेल पाए। दरअसल उनके और भारतीय टेनिस
स्टार सानिया मिर्जा के बेटे इजहान की तबीयत खराब है। यह खबर मिलते ही शोएब
ने ढाका से दुबई की फ्लाइट पकड़ ली। शोएब और सानिया अपने 3 साल के बेटे
इजहान के साथ दुबई में रहते हैं। हालांकि शोएब बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती
दो मैच में फ्लॉप रहे थे। पीसीबी ने बयान जारी कर शोएब की अनुपलब्धता के
बारे में बताया।
उल्लेखनीय है कि शोएब को शुरुआत में टी20 विश्व कप
के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम में शामिल नहीं किया गया था। बाद में शोएब
मकसूद के चोटिल होने के कारण उनकी वापसी हुई। शोएब ने विश्व कप में कुछ
अहम पारियां खेल अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने अफगानिस्तान और
न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने
स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंद में ही अर्धशतक ठोक डाला। माना जा रहा है कि वे
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान के
गेम प्लान का हिस्सा हैं।