चौथा टेस्ट : भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कही यह बात, अश्विन को लेकर ऐसा बोले गेंदबाजी कोच भरत अरुण

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज के तीन टेस्ट हो चुके हैं। मामला अभी 1-1 से बराबरी पर है। नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। लॉर्ड्स में भारत ने 151, तो हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीत दर्ज की। अब चौथा टेस्ट गुरुवार (2 सितंबर) से द ओवल में खेला जाएगा। टेस्ट की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों का जमकर मनोबल बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि टीम हेडिंग्ले में मिली शर्मनाक हार के बारे में सोचने के बजाय लॉर्ड्स की जीत से प्रेरणा लें। विराट कोहली और हमारी टीम को हल्के में लेने की गलती किसी को नहीं करनी चाहिए। तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन 78 रन पर आउट होना निर्णायक साबित हुआ, लेकिन सीरीज अभी भी खुली है। खेल में यह सब होता रहता है। लॉर्ड्स में इंग्लैंड का पलड़ा भारी था, लेकिन हमने जीत दर्ज की।


अश्विन को अभी तक मौका नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण : भरत अरुण

भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज मददगार पिच पर रविचंद्रन अश्विन की काबिलियत से डरे हुए हैं लेकिन इस सीनियर ऑफ स्पिनर के खेलने पर फैसला टेस्ट शुरू होने से पहले ही लिया जाएगा। अरुण ने कहा कि अश्विन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें इस सीरीज में अभी तक नहीं खिलाया गया। अगर मौका बनता है और टीम की रणनीति के अनुकूल होता है तो अश्विन व रवींद्र जडेजा साथ में गेंदबाजी कर सकते हैं।

ओवल का मैदान स्पिनरों का मददगार रहा है लेकिन आप भी जानते हैं कि इंग्लैंड अश्विन की काबिलियत से डरी हुई है कि यहां पिच से मदद मिलने पर वे क्या कर सकते हैं। हमारे गेंदबाजों का आकलन इंग्लैंड के 400 से ज्यादा रन बनाने के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इतने वर्ष में वे कम स्कोर पर भी मैच बचाते आए हैं। एक पारी के प्रदर्शन के आधार पर आकलन करना गलत है।


अद्भुत क्रिकेटर हैं जडेजा : मोईन अली

विकेटकीपर जोस बटलर की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर मोईन अली को इंग्लैंड का उप कप्तान बनाया गया है। मोईन ने चौथे टेस्ट से पहले कहा कि मैं अश्विन के अभी तक नहीं खेलने से थोड़ा हैरान हूं। लेकिन मेरा मानना है कि जडेजा अद्भुत क्रिकेटर हैं और दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं। मैं जडेजा को हमेशा अपनी टीम में रखता। मुझे लगता है कि लॉर्ड्स में जीतने के बाद भारत ने चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने की रणनीति अपनाई और जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया।

मुझे यकीन है कि अगले टेस्ट में अश्विन के नाम पर विचार किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2017 में ओवल पर हैट्रिक लगाने वाले मोईन ने कहा कि मैं दोबारा हैट्रिक की उम्मीद नहीं कर रहा लेकिन उम्मीद है कि पिच से स्पिन को मदद मिलेगी। यह बल्लेबाजी के लिये अच्छी विकेट है और आखिरी चरण में स्पिनरों की मददगार होगी।