बेंगलुरु। दो बार की ओलम्पिक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आगामी वर्ष होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए तैयारी कर रही हैं। उनकी नजर अपने तीसरे ओलम्पिक पदक पर है। इसके लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। गौरतलब है कि पीवी सिंधु ने दोनों बार ओलम्पिक पदक गोपीचंद पुलेला की शार्गिदी में जीता है। लेकिन इस बार उन्होंने अपने कोच गोपीचंद पुलेला को छोड़कर प्रकाश पादुकोण को अपने गुरु और मेंटॉर बनाया है। इस बात की जानकारी उन्होंने हैदराबाद से बेंगलुरु पहुँचने पर दी है।
पीवी सिंधु ने प्रकाश पादुकोण को बताया गुरु
पीवी सिंधु अब दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के साथ ट्रेनिंग करने वाली है। उन्होंने ट्वीट करके बताया, ‘जो लोग मुझसे लगातार पूछ रहे थे उनको अब बता देती हूं। प्रकाश पादुकोण मेरे मेंटॉर बन गए हैं। मैं अगस्त के आखिर से पादुकोण सर के साथ ट्रेनिंग कर रही हूं। वह एक मेंटॉर से ज्यादा मेरे गाइड, गुरु और सबसे ज्यादा एक दोस्त हैं। वह मेरे अंदर की काबिलियत को बाहर लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। मुझे खुशी है कि वह एक फोन के बाद मुझसे जुड़े। हमने एक बेहतरीन कनेक्शन बनाया है। सर मेरे अंदर जोश भरा हुआ है। आपके साथ ट्रेनिंग करने के लिए बेताब हूं।’ गोपीचंद के रहते हुए सिंधु बनी वर्ल्ड चैंपियन
पीवी सिंधु वर्ल्ड चैंपियन और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट हैं। साल 2019 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। तब पुलेला गोपीचंद उनके कोच थे। वहीं जब सिंधु साल 2016 में रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल लेकर आई तब भी गोपीचंद ही उनके कोच थे। अब जब वह तीसरे ओलंपिक की तैयारी में जुटी हैं तो उन्होंने गोपीचंद को नहीं प्रकाश पादुकोण को अपना गुरु बना लिया है। सिंधु और गोपीचंद टोक्यो ओलंपिक से पहले अलग हो गए थे। कॉमनवेल्थ चैंपियन लक्ष्य सेन भी बेंगलुरु में स्थित प्रकाश पादुकोण अकेडमी में ही ट्रेनिंग करते थे।