वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबान श्रीलंका ने मजबूत शुरुआत की। गाले में रविवार को शुरू हुए टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने स्टंप्स के समय तक तीन विकेट पर 267 रन बना लिए थे। बाएं हाथ के ओपनर व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 132 और धनंजय डी सिल्वा 56 रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर पथुम निसंका और करुणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। निसंका 140 गेंद पर सात चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद ओशांडा फर्नांडो (3) और एंजेलो मैथ्यूज (3) जल्दी-जल्दी पैवेलियन लौट गए। करुणारत्ने 265 गेंद की पारी में 13 चौके और धनंजय 77 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके जड़ चुके हैं। दोनों के बीच 97 रन की साझेदारी हो गई है। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने दो और शेनन गैब्रियल ने एक विकेट चटकाया। हाल ही खेले गए टी20 विश्व कप में दोनों टीमों ने ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था और इनका सफर सुपर-12 में ही खत्म हो गया।
करुणारत्ने ने 2021 में टेस्ट में जमाया चौथा शतक
दिमुथ
करुणारत्ने ने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक लगाया। इससे पहले 2 टेस्ट में वे
बांग्लादेश के खिलाफ 244 और 118 रन की पारी खेल चुके हैं। वे ओवरऑल
पारियों में अब तक 40 की औसत से 5308 रन बना चुके हैं। इनमें 13 शतक और 26
अर्धशतक शामिल है। करुणारत्ने इस साल टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने के
मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके बल्ले से चार शतक निकले हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के फवाद आलम (3) को पछाड़ा। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट
(6) पहले नंबर पर हैं। रोहित शर्मा सहित 5 बल्लेबाजों ने 2-2 शतक जमाए हैं।
करुणारत्ने और निसंका की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर 17 साल पुराने
रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
दरअसल श्रीलंका ने एक कैलेंडर ईयर में
ओपनिंग विकेट के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी के अपने साल 2004 में बनाए
रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साल 2004 में श्रीलंका के ओपनर्स ने पहले विकेट
के लिए 4 शतकीय साझेदारी की थी। इस साल टेस्ट में श्रीलंकाई ओपनर्स ने
पांचवीं बार यह कमाल किया है। उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम पिछले कुछ समय
से संक्रमण काल से गुजर रही है। हाल ही उनके कोच मिकी आर्थर ने इंडीज के
खिलाफ सीरीज के बाद पद छोड़ने की घोषणा कर दी थी।
फील्डिंग करते समय चोटिल हुए इंडीज के जेरेमी सोलोजानो
टेस्ट
में डेब्यू करने वाले वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज जेरेमी सोलोजानो
को मैच के दौरान गंभीर चोट आई है। चोट इतनी भयंकर थी कि पहले उन्हें
स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया, फिर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल
पहुंचाया गया। 26 साल के सोलोजानो अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। फॉरवर्ड
शॉर्टलेग पर फील्डिंग कर रहे सोलोजानो के हेलमेट के ग्रिल पर गेंद लगी,
जिसके बाद वो वहीं गिर पड़े। मेडिकल स्टाफ उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले
गया। ये घटना 24वें ओवर में हुई।
शॉट मारने वाले करुणारत्ने थे। जब
सोलोजानो को चोट लगी तो करुणारत्ने तुरंत जाकर उनका हालचाल पूछते नजर आए
और उन्होंने जल्द मेडिकल स्टाफ को बुलाने का भी इशारा किया। अब यह वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सोलोजानो को
लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि चोट का स्कैन किया गया है, रिपोर्ट
में उसकी गंभीरता का पता लगेगा। आप सब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना
करें।