पहला T20 मैच : बांग्लादेश को हराने में छूटे पाकिस्तान के पसीने, बच्चों की जैसे आउट हुए शोएब मलिक!

पाकिस्तान ने आज शुक्रवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा तीन मैच की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। हाल ही खत्म हुए विश्व कप में तगड़ा प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तानी टीम को जीत में काफी जोर आया। उसके सामने 128 रन का मामूली लक्ष्य था। इसके बावजूद उसने 6 विकेट खो दिए और सिर्फ चार गेंद पहले जीत दर्ज कर पाई। पाकिस्तान पावरप्ले में 4 विकेट के नुकसान पर 24 बनाकर संकट में था।

फखर जमां (34) और खुशदिल शाह (34) के बीच 56 रन की साझेदारी से पाक की वापसी हुई। शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने अंत में 15 गेंद पर नाबाद 36 रन जोड़ टीम को जीत दिला दी। शादाब ने नाबाद 21 और नवाज ने नाबाद 18 रन की पारी खेली। कप्तान बाबर आजम ने 7 और मोहम्मद रिजवान ने 11 रन बनाए। हैदर अली और शोएब मलिक दोनों शून्य पर आउट हो गए। तस्कीन अहमद ने दो और मुस्ताफिजुर रहमान ने एक विकेट लिया।


हसन अली तीन विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्ला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने भी संघर्ष किया लेकिन अफीफ हुसैन, नूरुल हसन और मेहदी हसन के योगदान से टीम का स्कोर 127/7 रन पहुंच गया। बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने नौ ओवर में 40 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। बाद में अफीफ ने सर्वाधिक 36, जबकि मेहदी ने नाबाद 30 रन की पारी खेली। मेहदी ने 20 गेंद में एक चौका और दो छक्के जमाए। मैन ऑफ द मैच हसन अली ने 22 रन पर तीन तथा मोहम्मद वसीम ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए।

हसन विश्व कप के सेमीफाइनल में मैथ्यू वेड का कैच टपकाने से ट्रोल हो गए थे, लेकिन आज उन्होंने तगड़ी गेंदबाजी कर फैंस का दिल जीत लिया। दूसरी ओर बांग्लादेश का खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा। उसे विश्व कप में अपने पांचों ग्रुप मैच में हार मिली थी। सीरीज का दूसरा टी20 मैच शनिवार को होगा।


450वां टी20 मैच खेल रहे मलिक ने लापरवाही से गंवाया अपना विकेट

दाएं हाथ के बल्लेबाज शोएब मलिक इस तरह आउट हुए जिसकी मिसाल सिर्फ गली क्रिकेट में दिखती है। मलिक रन आउट हुए। छठे ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद को मलिक ने डिफेंस किया। गेंद विकेटकीपर नरुल हसन के पास गई। उस समय मलिक क्रीज से सिर्फ 6 इंच बाहर खड़े थे। वे आराम से बेपरवाह क्रीज के बाहर टहल रहे थे और इतने में नुरुल ने विकेट पर गेंद मार दी। मलिक इससे पहले क्रीज के अंदर बैट रखते गेंद विकेट को लग चुकी थी और तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दिया। मलिक 3 गेंद में बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। अपना 450वां टी20 मैच खेल रहे मलिक से ऐसी चूक देख हर कोई सोच में पड़ गया। मलिक की गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।