कोविड-19 ने किया मजा किरकिरा! भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट रद्द, ECB ने दी जानकारी

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (10 सितंबर) से मैनचेस्टर में शुरू होने वाला सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट रद्द कर दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है। ईसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय टीम के खेमे के अंदर कोविड-19 मामलों की संख्या में और वृद्धि की आशंका के कारण भारत अपनी टीम को मैदान पर उतारने में असमर्थ है। हम इस खबर के लिए फैंस से माफी मांगते हैं। आगे की जानकारी नियत समय में शेयर की जाएगी। टेस्ट को शनिवार से शुरू करने से पहले ईसीबी और बीसीसीआई हर मुद्दे पर बात कर रहे हैं। बातचीत में सुरक्षा सर्वोपरि रखी गई है।


सौरव गांगुली ने भी टेस्ट को लेकर जताई थी आशंका

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भारतीय टीम के फीजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार का कोरोना टेस्ट पोजिटिव आया था, जिसके बाद पांचवें टेस्ट के पोस्टपोंड होने की बात सामने आने लगी थी। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों की आरटीपीसीआर टेस्ट में नेगेटिव रिपोर्ट आई थी, जिसके बाद टेस्ट खेले जाने पर सहमित बनी थी। फिर भी अभी गुरुवार को की गई एक और रिपोर्ट की जांच आना बाकी है। इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी गुरुवार को टेस्ट के होने को लेकर आशंका जताई थी। गांगुली ने कहा था कि 5वां टेस्ट मैच खेला जाएगा या नहीं, इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं। भारतीय विकेटकीपर व कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को ट्वीट कर पुष्टि की थी कि 5वें टेस्ट का पहला दिन रद्द होगा।


चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले भी कोरोना ने लगाई थी सेंध

उल्लेखनीय है कि लंदन के द ओवल में चौथा टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फीजियो नितिन पटेल कोरोना पोजिटिव पाए गए थे। उन्हें तुरंत प्रभाव से होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया। टीम इंडिया को कोचिंग स्टाफ में सिर्फ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की सेवाएं ही मिलीं। वह टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा, लॉर्ड्स में भारत तो हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने बाजी मारी।